इन्वेस्टर्स मीट को 800 डेलीगेट्स रजिस्टर

By: Oct 15th, 2019 12:30 am

उद्योग विभाग की वेबसाइट ‘राइजिंग हिमाचल’ में करवाया पंजीकरण, ई-मेल वालों को ही मिलेगी एंट्री

शिमला – धर्मशाला में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए 800 डेलीगेट्स रजिस्टर हो चुके हैं। उद्योग विभाग की वेबसाइट राइजिंग हिमाचल में इन लोगों ने पंजीकरण करवाया है। इसमें सरकार जिन लोगों को ई-मेल से सूचित करेगी, उन्हें ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में एंट्री मिल पाएगी। जिन लोगों का पंजीकरण रद्द किया जाएगा, वे इसमें शामिल नहीं हो सकते हैं। बताया जाता है कि इस पंजीकरण की संख्या अभी बढ़ेगी, क्योंकि सभी लोगों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाई है। ग्लोबल मीट में क्योंकि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं, तो सहज ही है कि यहां सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहेंगे। सरकार के कई मंत्री यहां पहुंचेंगे, वहीं विदेशों से बड़ी संख्या में डेलीगेट्स यहां आ रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से भी सरकार ने डेलीगेट्स के पंजीकरण की व्यवस्था रखी है, ताकि किसी तरह कोई दिक्कत बाद में पेश न आए। अभी तक राइजिंग हिमाचल वेबसाइट पर 800 लोगों ने डेलीगेट्स के रूप में खुद का पंजीकरण करवा दिया है। उद्योग विभाग इनकी पूरी जानकारी लेने के बाद इन्हें ई-मेल के माध्यम से सूचित करेगा और उसी में इनकी एंट्री का भी प्रावधान होगा। इनके अलावा कोई दूसरा यहां प्रवेश नहीं कर सकेगा। इसके अलावा हिमाचल से भी कुछ खास लोगों को ही यहां एंट्री दी जाएगी। अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया है, जो अपने-अपने काम देखेंगी और बेवजह वहां भीड़ नहीं होगी। आयोजन समिति में जिस किसी भी अधिकारी के पास जो काम होगा, वह वहीं तक सीमित रहेगा।

16 को होगी पूरी रिहर्सल

इन्वेस्टर्स मीट के आयोजन को लेकर फुलपू्रफ तैयारियां चल रही हैं। हाई पावर कमेटी की एक बैठक सीएम ले चुके हैं, जो कमेटियां अधिकारियों की अध्यक्षता में बनी हैं, उनसे भी उनके काम के बारे में पूछा जा रहा है। 16 को धर्मशाला में पूरी रिहर्सल होगी। इस आयोजन में अभी मंत्रियों को भी दायित्व सौंपे जाने हैं, जो कि उपचुनाव के बाद तय होंगे। किस मंत्री के पास कौन सी जिम्मेदारी रहेगी, यह तय किया जाना है, जिसका खाका भी सचिवालय के स्तर पर तैयार किया जा रहा है। इस पर मुख्यमंत्री से अलग से चर्चा होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App