इस बार करवाचौथ व्रत मोक्ष के लिए शुभ

By: Oct 16th, 2019 12:20 am

70 साल बाद बना है ऐसा शुभ संयोग

नेरवा –भले ही इस बार महंगाई ने गृहिणियों का बजट डावांडोल कर दिया हो, परंतु सुहागिनों द्वारा अपने सुहाग की दीर्घायु के लिए किए जाने वाले करवा चौथ व्रत की तैयारियों पर भी इसका असर दिखाई दे रहा है। इस त्योहारी सीजन में टमाटर प्याज व सब्जियों ने गृहिणियों का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। इसके आलावा सौंदर्य प्रसाधनों की कीमतों में भी उछाल देखने को मिल रहा है।  इस सबके बावजूद सुहागिने इधर उधर के बजट में कटौती कर व्रत के लिए  खरीदारी तो कर रही है,परंतु बाजार से वह पहले वाली रौनक गायब है।  नेरवा बाजार में मनियारी, कपड़े और ब्यूटी पार्लर की दुकानों में सुहागिनों की वह भीड़ नजर नहीं आ रहीं है जोकि पिछले सालों में रहती थी। दुकानदारों ने करवा चौथ के लिए दुकानें विशेष रूप से सजाई है, परंतु सुहागिने चूड़ी, मनियारी व सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों में बहुत कम संख्या में नजर आ रही है।  करवा चौथ को मात्र दो दिन बाकी है, परन्तु बाजार में सन्नाटा छाया हुआ है। बाजार में मनियारी की दुकानंे, ब्यूटीपार्लर, मिष्ठान भंडार एवं कपडे़ आदि की दुकाने सुनसान पड़ी हैं।  दुकानदार हाथ पर हाथ धरे ग्राहकों के इंतज़ार में बैठे हैं। उधर बाजार में छाई इस मंदी का दूसरा बड़ा कारण क्षेत्र में चल रहा घास कटाई का सीजन भी माना जा रहा है।  लोग इन दिनों पूरे परिवार सहित दिन रात घास काटने के कार्य में जुटे हुए है। इस वजह से लोग बाजार की तरफ नहीं आ रहे हैं। उधर,कई सुहागिने इस करवा चौथ में व्रत का मोक्ष करने की तैयारियां भी कर रहीं है,क्योंकि ऐसा बताया जा रहा है कि इस बार 70 साल बाद ऐसे शुभ करवा चौथ का संयोग बना है।  नेरवा के ज्योतिषाचार्य संतोष शर्मा ने बताया कि इस बार रोहिणी नक्षत्र के साथ मंगल का योग बन रहा है, जोकि अत्यंत शुभ माना जाता है।  रोहिणी नक्षत्र और चंद्रमा में रोहिणी के योग से मार्कंडेय और सत्यभामा योग सुहागिनों के इस पर्व को और अधिक शुभ बना रहा है।  संतोष शर्मा ने बताया कि करवा चौथ में ऐसा संयोग सत्तर साल पहले 1949 में बना था जब रोहिणी नक्षत्र के साथ मंगल,मार्कंडेय व सत्यभामा का शुभ संयोग बना था।  उन्होंने कहा कि इस बार की करवा चौथ व्रत का मोक्ष करने के लिए अत्यंत शुभ है, अतः जो सुहागिने व्रत का मोक्ष करना चाहती है उनके लिए यह बहुत ही शुभ अवसर है।  बहरहाल इस करवा चौथ का सुहागिनों के बीच मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। जहां कुछ सुहागिनें इस बार बन रहे अति शुभ संयोग को लेकर उत्साहित हैं,वहीं कमर तोड़ मंहगाई की वजह से कुछ में इसके प्रति ज्यादा उत्साह नजर नहीं आ रहा है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App