ईंटों में फंसा धर्मशाला बस टर्मिनल

By: Oct 11th, 2019 12:20 am

इंटरनेशनल सिटी के हाल; अंतरराज्यीय बस अड्डा अपाहिज, दो साल पहले हुआ था शिलान्यास

धर्मशाला –पहाड़ी राज्य प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय शहर के हाल क्या हो सकते हैं, अगर आपको यह बात जाननी है, तो पर्यटन-खेल, बौद्ध और स्मार्ट सिटी सहित दूसरी राजधानी का तमगा प्राप्त करने वाले शहर धर्मशाला बस स्टैंड में आइए। धर्मशाला शहर और इसका अंतरराज्यीय बस स्टैंड आपके स्वागत के लिए अपनी बदहाली पर आंसू बहाते हुए तैयार खड़ा है। दशकों से धर्मशाला बस स्टैंड अपनी दयनीय हालत पर आंसू बहा रहा है। सरकारें भी आती हैं, चली जाती है, लेकिन अब तक बस स्टैंड की हालत सुधारने को लेकर कोई काम नहीं हुआ है। अभी भी दो साल पहले शिलान्यास होने के बाद चमचमाती हुए संगेमरमर की ईटों में फंसा धर्मशाला बस टर्मिनल आधुनिक किए जाने की राह ताक रहा है। 20 करोड़ से प्रस्तावित चौमंजिला बस टर्मिनल का कार्य ही अब तक शुरू नहीं हो पाया है, जिसके कारण हर दिन आम लोगों परेशान होना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, देश-विदेश के पर्यटकों को भी स्मार्ट सिटी के बस स्टैंड में पहुंचकर परेशानियां ही झेलनी पड़ रही हैं। चौमंजिला बस स्टैंड बनने से कोतवाली बाजार से बस स्टैंड जुड़ना है, जिससे पर्यटन और कारोबार को भी रफ्तार मिलनी है, लेकिन इस बार भी उपचुनावों में स्थानीय मुद्दों की बजाय हवा-हवाई बातें हो रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App