ईडी को चिदंबरम की गिरफ्तारी की इजाजत

By: Oct 16th, 2019 12:06 am

आईएनएक्स मीडिया केस

नई दिल्ली – आईएनएक्स मीडिया केस में कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदंबरम को बड़ा झटका लगा है। अब ईडी को चिदंबरम को गिरफ्तार करने की इजाजत मिल गई है। एक विकल्प पहले पूछताछ का भी दिया गया है। इसमें 30 मिनट पूछताछ की छूट है। अब ईडी अधिकारी बुधवार को तिहाड़ जेल जाएंगे और चिंदबरम से पूछताछ करेंगे। पूछताछ से संतुष्ट न होने पर वे चिंदबरम को अपनी हिरासत में ले सकते हैं। बता दें कि फिलहाल चिदंबरम को सीबीआई की गिरफ्तारी में तिहाड़ जेल में रखा गया है। मंगलवार को ही चिदंबम ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी। इसमें सीबीआई पर आरोप लगाया गया था कि एजेंसी उन्हें अपमानित करने के लिए जेल में रखना चाहती है। चिदंबरम की तरफ से सीनियर वकील कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की। जस्टिस आर भानुमति के समक्ष दोनों वकीलों ने कहा कि ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है कि चिदंबरम या उनके परिवार के किसी सदस्य ने केस से संबंधित किसी गवाह से संपर्क करने या प्रभावित करने की कोशिश की हो। चिदंबरम ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में फंड की हेराफेरी या वित्तीय नुकसान के कोई आरोप नहीं हैं। अब कोर्ट बुधवार को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की दलीलें सुनेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App