उछाल के साथ खुलने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में सुस्ती

By: Oct 25th, 2019 10:57 am

गुरुवार को गिरावट के साथ बंद होने के बाद शुक्रवार को सेंसेक्स आज सुबह 9.15 बजे करीब 180 अंकों की उछाल के साथ खुला। एक घंटे के कारोबार के बाद सुबह 10.10 बजे सेंसेक्स 6 अंकों की गिरावट के साथ करीब 39,014 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 1.5 अंकों की गिरावट के साथ 11,580.80 पर कारोबार कर रहा है।शुरुआती घंटे में सेंसेक्स पर स्टेट बैंक, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, मारुति और एचडीएफसी बैंक के शेयर में तेजी देखी जा रही है। वहीं, भारती एयरटेल, टीसीएस, रिलायंस, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स और यस बैंक के शेयर भाव गिरे हैं।

गुरुवार को शेयर बाजार का हाल
गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 38.44 अंक गिरकर 39,020.39 पर और निफ्टी 21.50 अंक गिरकर 11,582.60 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 39,196.88 अंकों के उच्चतम और 38,900.54 अंकों के न्यूनतम स्तर को छुआ। निफ्टी कारोबार के दौरान उच्चतम 11,661.65 अंक और न्यूनतम 11,545.45 अंक के स्तर को छुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App