उत्तराखंड बैरियर पर पकड़ा शराब का जखीरा

पुरुवाला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 52 पेटी अवैध शराब पकड़़ी; तीन आरोपी गिरफ्तार, 12 से 15 लाख रुपए बताई जा रही कीमत

पांवटा साहिब –प्रदेश के सीमांत नगर पांवटा साहिब के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस की चौकसी तेज हो गई है। उत्तराखंड के लिए हरियाणा और चंडीगढ़ से अवैध शराब की सप्लाई को पांवटा के पुरुवाला पुलिस ने पकड़ा है।  दो अलग-अलग मामलों में पुरुवाला पुलिस ने कुल 52 पेटी शराब की बरामद की है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में पुरुवाला पुलिस थाने के खोदरी माजरी बैरियर पर पुलिस ने 34 पेटियां एक कार से तस्करी के दौरान हिरासत में ली है। वहीं दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक देर रात पुलिस मुस्तैदी से अपना काम कर रही थी जिसके तहत कार आई-20 नंबर (एचआर 12यू-4100) को डाकपत्थर ब्रिज के पास रोका गया। इस गाड़ी की तलाशी के दौरान 34 पेटी मार्का माल्टा की 408 बोतल शराब ड्राइवर से बरामद की गई है। आरोपी नीरज निवासी यमुनानगर एचआर को हिरासत में लिया गया है। वहीं दूसरे मामले में पुरुवाला पुलिस ने डाकपत्थर पुल के पास नाका खोदरी माजरी पर एक बोलेरो (पीबी 11बीवाई-9712) को हिरासत में लिया है, जिसमें अंग्रेजी शराब ग्रेविटी व्हिस्की की 84 बोतलें (सात पेटी) एक पेटी रॉयल स्टैग और 10 पेटी किंग ब्रांड व गोल्डन 48 ईंच कुल 216 बोतल कुल 18 पेटी बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी राहुल शर्मा  निवासी पाटियाला 30 वर्षीय को हिरासत में लिया है। गौर हो कि जब से थाना पुरूवाला में विजय रघुवंशी ने प्रभार संभाला है तब से शराब माफिया की कमर टूट गई है। पिछले एक सप्ताह में करीब 12 से 15 लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है। एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि भविष्य में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।