उपचुनाव में हार के लिए तैयार रहे शिअद

By: Oct 21st, 2019 12:02 am

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंदर ने सुखबीर बादल पर साधा निशाना

चंडीगढ़ –पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने रविवार को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर प्रदेश में विकास को लेकर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उपचुनाव में अकाली दल हार के लिए तैयार रहे।  कैप्टन अमरेंदर ने यहां जारी बयान में श्री बादल के आरोपों पर कि कांग्रेस के अढाई साल के कार्यकाल में कोई विकास कार्य नहीं हुआ, कहा कि समूचा पंजाब जानता है कि दस साल के शासन में अकालियों ने कुछ नहीं किया था। उन्होंने कहा कि आप (सुखबीर) विकास का अर्थ भी नहीं जानते।  उन्होंने दावा किया कि जो काम पूरे दशक में शिअद-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में नहीं हुआ, उससे कहीं ज्यादा काम उनकी (कांग्रेस) सरकार ने पिछले ढाई साल में किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि झूठ फैलाकर अकाली नेता केवल पिछली सरकार की विफलताओं से लोगों का ध्यान बंटा रहे हैं लेकिन पंजाबवासी 2017 से लगातार अकालियों को नकार रहे हैं और उपचुनावों में भी नकारेंगे। कैप्टन अमरेंदर ने उपचुनाव के नतीजों को अपनी सरकार के कार्य पर जनमत के तौर पर न देखे जाने के बयान की श्री बादल की व्याख्या पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि अकाली हर चुनाव को सरकार के कार्य पर जनमत करार देते हैं जबकि उनकी सरकार ने प्रदेश और जनता के हित में जो कार्य किया है और करती रहेगी, उन्हें जनमत के अनुमोदन की आवश्यकता नहीं है।

हताशा में बयानबाजी कर रहे नेता

कैप्टन ने दावा किया कि श्री बादल कल्पना भी नहीं कर सकते जो कार्य उनकी सरकार ने आधे कार्यकाल में किऐ हैं इसलिए कुंठा और हताशा में इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App