उपायुक्त विवेक भाटिया ने दी जानकारी, तीसा-किलाड़ में भी घर द्वार मिलेगी सुविधा

By: Oct 12th, 2019 12:20 am

भरमौर में नवंबर में चलेगा टीकाकरण अभियान

चंबा-उपायुक्त विवेक भाटिया ने कहा कि जिला में भरमौर, तीसा व किहार क्षेत्रों में नवंबर माह के दूसरे सप्ताह में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा विशेष टीकाकरण अभियान आयोजित किया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य दूरदराज क्षेत्रों के लोगों को उनके घर द्वार के समीप स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ आकांक्षी जिला के स्वास्थ्य सूचकांकों में और सुधार लाना है। उन्होंनें कहा कि टीकाकरण अभियान के लिए रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा विशेष एंबुलेंस भी उपलब्ध करवाई जाएगी। वह शुक्रवार को आंकाक्षी जिला के तहत विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।  उपायुक्त ने बताया कि पांगी के किलाड़, जिला आयुर्वेदिक अस्पताल तथा एनएचपीसी के करियां स्थित अस्पताल में वर्थ वेटिंग होम स्थापित करने की संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है। उन्होंनें जिला में अनीमिया नियंत्रण के लिए व्यापक उपाय करने की आवश्यकता पर बल देते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एनीमिया से ग्रसित महिलाओं को चिन्हित करने के निर्देश दिए। विवेक भाटिया ने बताया कि आकांक्षी जिला की श्रेणी में कृषि के क्षेत्र में जिला चंबा को राष्टस् स्तर पर अगस्त माह में 9वां स्थान प्राप्त हुआ है। कृषि सूचकांकों की श्रेणी में यह सुधार सूक्ष्म सिंचाई व जल भण्डारण योजनाओं के सफलतापूर्वक कार्यन्वयन के कारण संभव हो पाया है। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिक्षा सारथी ऐप के माध्यम से छात्रों के लर्निंग आउटकम प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। उन्होंनें बताया कि जिला में पांचवीं कक्षा तक के छात्रों के विभिन्न स्तर पर लिए टेस्टों में आशातीत सुधार हुआ है। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल, उपमंडलाधिकारी शिवम प्रताप सिंह और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App