ऊंची कूद प्रतियोगिता में प्रदेश का नेतृत्व करेगी छोगटाली की महक

By: Oct 23rd, 2019 12:26 am

नौहराधार -बेटी सच में अनमोल होती है। इसका उदाहरण गिरिपार के दुर्गम क्षेत्र छोगटाली में राजकीय उच्च पाठशाला में पढ़ रही एक छात्रा में देखने को मिला, जो ऊंची कूद प्रतियोगिता में हिमाचल का नेतृत्व करेगी। हमीरपुर में एथलेटिक्स अंडर-19 छात्रा वर्ग में संपन्न हुए राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में ऊंचीकूद में महक कुमारी पुत्री राजेश नवंबर में होने जा रही प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर अपना जौहर दिखाएंगी। महक ने अंडर-14 में भी लगातार तीन बार नेशनल खेला है, जो गौरव की बात है। वर्ष 2002 में जन्मी महक ने 2014-15 से खेलना आरंभ किया था। इस पाठशाला के शारीरिक अध्यापक रामलाल सूर्या के मार्गदर्शन में राज्य स्तर को चयनित हुई। महक ने बातचीत में बताया कि जब 2013 में छठी कक्षा में प्रवेश किया था तब विद्यालय में कोई शारीरिक शिक्षक नहीं थे। महक ने बताया कि उसकी इस कामयाबी के पीछे शारीरिक अध्यापक हैं। इसी का नतीजा है कि आज लगातार यह छात्रा राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अपना जोहर दिखाएगी। इस छात्रा का राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में होने पर स्कूल में व क्षेत्र में खुशी का माहौल है। शारारिक अध्यापक रामलाल सूर्या ने बताया कि यह छात्रा खेलकूद के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल है। स्कूल के प्रधानाचार्य व एसएमसी प्रबंधन ने इस छात्रा नेशनल के लिए शुभकामनाएं दी व आशा प्रकट की कि यह राष्ट्रीय स्तर पर भी सिरमौर व हिमाचल का नाम रोशन करेगी। महक के पिता राजेश एक किसान हैं। बहरहाल महक को बचपन से ही खेलकूद में शौक रहा है तथा प्राथमिक स्कूलों से ही महक ने खेलना शुरू किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App