ऊना को हरा कबड्डी का चैंपियन बना सोलन

पांच दिवसीय राज्य स्तरीय अंडर-12 खेलों के समापन पर विजेताआंे को किया सम्मानित

जोगिंद्रनगर – पांच दिन तक यहां चली अंडर-12 छात्र एवं छात्राओं की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता गुरुवार को संपन्न हो गई। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 12 जिलों के 14 सौ से अधिक खिलाड़ी प्रतिभागितयों ने भाग लिया। छात्र वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में सोलन जिला विजेता व ऊना जिला उपविजेता रहा। खो-खो में सिरमौर विजेता व कुल्लू उपविजेता रहा। वालीबाल में चंबा विजेता व कुल्लू उपविजेता रहा। बैडमिंटन में शिमला विजेता व सिरमौर उपविजेता रहा। शतरंज में मंडी विजेता व कुल्लू उपविजेता रहा। भाषण में शिमला की वर्षा राणा  ने प्रथम, सिरमौर के आकाश ने द्वितीय व कुल्लू के तेजस्वी शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल गान में सिरमौर ने प्रथम, कुल्लू ने द्वितीय व मंडी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूहगान में सिरमौर ने प्रथम, सोलन ने द्वितीय व कांगड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकांकी में मंडी ने प्रथम, चंबा ने द्वितीय व कुल्लू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोकनृत्य में सोलन ने प्रथम, मंडी ने द्वितीय व शिमला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एथलेटिक्स में 50 मी. दौड़ में बिलासपुर के गुणजोत ने प्रथम, सिरमौर के अमन ने द्वितीय व हमीरपुर के अमर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मी. दौड़ में ऊना के नागेंद्र ने प्रथम, दीपांशु ने द्वितीय व कांगड़ा के नवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मी. दौड़ में ऊना के नागेंद्र ने प्रथम, दीपांशु ने द्वितीय व हमीरपुर के अमर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्रास कंट्री में शिमला के पुश्कर ने प्रथम, चंबा के लयाकत अली ने द्वितीय व ऊना के नागेंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉटपुट में ऊना के नागेंद्र ने प्रथम, शिमला के कृष्ण ने द्वितीय व कुल्लू के नीतिश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबीकूद में ऊना के नागेंद्र ने प्रथम, हमीरपुर के अमर ने द्वितीय व सिरमौर के अमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंचीकूद में ऊना के कासिम ने प्रथम, सचिन ने द्वितीय व बिलासपुर के रोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊना के नागेंद्र को बेस्ट एथलीट घोषित किया गया। छात्रा वर्ग की कबड्डी में शिमला विजेता व सिरमौर उपविजेता रहा। खो-खो में कुल्लू विजेता व चंबा उपविजेता, वालीबाल में चंबा विजेता व सिरमौर उपविजेता, बैडमिंटन में शिमला विजेता व चंबा उपविजेता तथा शतरंज में हमीरपुर जिला विजेता व शिमला उपविजेता रहा।