ऊर्जा क्षेत्र में पांच हजार करोड़ का और निवेश

By: Oct 29th, 2019 12:01 am

सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों के साथ इन्वेस्टर्स मीट से पहले होंगे समझौते

शिमला – हिमाचल में ऊर्जा क्षेत्र में पांच हजार करोड़ रुपए का तय निवेश और आ रहा है। सूत्रों के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के साथ करीब पांच नए समझौते करने की तैयारी है, जो कि इन्वेस्टर्स मीट के आयोजन से पहले होंगे। हाल ही में सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों के साथ दस समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें 25772 करोड़ रुपए के निवेश पर हस्ताक्षर हुए। इन्वेस्टर्स मीट के लिए दूसरे क्षेत्रों की अपेक्षा ऊर्जा क्षेत्र में सबसे अधिक निवेश का आंकड़ा अभी तक आया है। सूत्रों के अनुसार अब पांच हजार करोड़ रुपए का और निवेश इस क्षेत्र में आ रहा है। पहली नवंबर को स्थिति साफ हो जाएगी, क्योंकि तब तक समझौतों का प्रारूप तय हो जाएगा। इसे लेकर ऊर्जा विभाग व सार्वजनिक उपक्रमों से बातचीत चल रही है। पता चला है कि चिनाब बेसिन पर तीन से चार परियोजनाओं के लिए समझौते होंगे। सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड  ने चिनाब बेसिन में कई परियोजनाओं की डिमांड सरकार से की है, लेकिन इसे अभी एक या दो प्रोजेक्ट मिलेंगे। इन्हें लेकर संभावनाएं देखी जा रही हैं। इसके अलावा एनटीपीसी व एनएचपीसी से भी बातचीत चल रही है, जिसे देखते हुए ऊर्जा विभाग का दावा है कि इन्वेस्टर्स मीट से पहले अभी पांच हजार करोड़ रुपए का और तय निवेश ऊर्जा क्षेत्र में किया जाना है। पिछले समझौतों में सतलुज निगम को धौलासिद्ध, लूहरी चरण एक, लूहरी चरण दो, सुन्नी डैम, जंगी थोपन, पुर्थी व बरदंग परियोजनाएं दी हैं। पुर्थी व बरदंग चिनाब बेसिन पर हैं, जिनके साथ दूसरे प्रोजेक्ट यह निगम मांग रहा है, जिसमें से कुछ उन्हें हासिल हो जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App