एएसआई आरोपी को   बचाने के आरोप में सस्पेंड

By: Oct 23rd, 2019 12:02 am

चंडीगढ़  – चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी नीलांबरी जगदाले ने एएसआई शमशेर सिंह को एक आरोपी को उसकी सजा से बचाने के जुल्म में सस्पेंड कर दिया है। शिकायतकर्ता ने ही यह बात एसएसपी तक पहुंचाई, जिसके बाद नीलांबरी जगदाले ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए। जब सारी बात सच निकली तो एसएसपी ने एएसआई शमशेर सिंह के निलंबन आदेश जारी किए और उसे पुलिस लाइंस भेजकर उसकी डिपार्टमेंटल इन्क्वायरी खोल दी है। मामले की जांच पूरी होने तक शमशेर सिंह निलंबित रहेगा।  पुलिस उपाधीक्षक राम गोपाल इस मामले की जांच करेंगे। हाल ही में एएसआई बने शमशेर सिंह सेक्टर-11 पुलिस स्टेशन में तैनात था। मिली जानकारी के मुताबिक जब वह हैड कांस्टेबल था और पीओ और समन सेल में तैनात था, तब उसके पास ढकोली के प्रॉपर्टी डीलर और बिल्डर नवीन नैयर के धोखाधड़ी करने का केस आया था।  दोनों की मुलाकात हुई, जिसके बाद शमशेर ने नवीन से कहा था कि हर महीने मोटी रकम देने के बदले में वह उसे अरेस्ट होने से बचा लेगा। इसके अलावा शमशेर ने घर बनाने के लिए सामान भी लिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App