एकल गायन में विपिन ने चमकाया नाम

By: Oct 24th, 2019 12:28 am

खंड स्तरीय कला उत्सव में ढलोग स्कूल के छात्र ने मनवाया प्रतिभा का लोहा

बनीखेत –राजकीय उच्च विद्यालय बैली में समग्र शिक्षा अभियान के तहत खंड स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया। किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्याध्यापक जेपी ठाकुर ने की, जबकि बीआरसीसी सुरेंद्र ठाकुर विशेषातिथि के तौर पर मौजूद रहे। इस कला उत्सव में नौंवी से जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों ने संगीत कंठ, संगीत वाद्य यंत्र, एकल नृत्य तथा चित्रकला प्रतियोगिता रंगारंग में प्रस्तुतियां दीं। एकल गान के पुरुष वर्ग में राजकीय उच्च विद्यालय ढलोग के विपिन कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च विद्यालय बैली की भावना ने जीत दर्ज की। एकल गान वाद्य यंत्र के छात्र वर्ग में राजकीय उच्च विद्यालय ढलोग के पंकज ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। एकल नृत्य के छात्र वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाथरी के आर्यन और छात्रा वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनीखेत की मुस्कान जिला स्तर के लिए चयनित हुए। चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय बैली के आकाश ठाकुर व छात्रा वर्ग में मनीषा देवी ने प्रथम स्थान हासिल कर जिला स्तर के लिए क्वालीफाई किया।  मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के उच्च मूल्यों को संजोए रखने के लिए इस प्रकार के आयोजनों का अपना ही महत्व है। इस मौके पर तिलक सिंह, ब्रिज शर्मा, रवि कुमार, राजेश कुमार, सुरेखा ठाकुर, राजेश कुमार, संजय कुमार, दिनेश कुमार, दीप सिंह, भारती राठौर, रंजना हस्तु, संजोगता ठाकुर, रीना भट्ट व वीरेंद्र  कौर सहित कई शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App