एक लाख साठ हजार बच्चे खाएंगे एल्बेंडाजोल की गोली

By: Oct 22nd, 2019 12:20 am

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का दूसरा राउंड पहली को, चिकित्सा अधिकारी डा. रमण शर्मा ने दी जानकारी

ऊना –राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का दूसरा राउंड पहली नवंबर को आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत पहली से 19 वर्ष आयु वर्ग लगभग एक लाख साठ हजार बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रमण शर्मा ने बताया कि पहली से पांच वर्ष के बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली के साथ विटामिन ए की खुराक भी दी जाएगी। सीएमओ ने बताया कि जो बच्चे किसी कारणवश दवाई खाने से छूट जाएंगे, उन्हें सात नवंबर को मॉप अप राउंड में कवर कर लिया जाएगा। उन्हांेने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के पेट के कीड़ों को नष्ट करना है ताकि बच्चे एनीमिया से बचे रहें। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी व निजी स्कूृलों को कवर किया जाएगा। जो बच्च्चे स्कूल नहीं जाते उन्हें यह गोली आशा वर्कर तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह गोली बिलकुल सुरक्षित है। पिछले राउंड में इस गोली से कोई भी प्रतिकूल प्रभाव का मामला रिपोर्ट नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि यदि इस गोली से किसी तरह का प्रतिकूल प्रभाव दिखाई दे तो तुरंत 108 एंबुलेंस को या कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. निखिल शर्मा से मोबाइल नंबर 98045-11234 पर संपर्क करें। उन्होंने आम जनता से आह्वान किया कि वे अपने पहली से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली अवश्य खिलाएं व कृमि रोग से मुक्ति पाएं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App