एक साल में किया था 370 हटाने का वादा

By: Oct 20th, 2019 12:03 am

हरियाणा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी

रेवाड़ी, सिरसा – हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने भी 1964 में इसे हटाने का वादा संसद में किया था, लेकिन उसके नेता ऐसा नहीं कर सके। आखिरी दिन चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी सिरसा और रेवाड़ी में रैलियों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि संसद में 1964 में डिबेट के दौरान देश के दिग्गज नेता नाराज थे। कांग्रेस में ही मतभेद थे। मांग थी कि आर्टिकल 370 को हटाया जाए और इस पर संसद में चर्चा हुई थी। उस दौरान कांग्रेस नेताओं ने हाथ जोड़कर कहा था कि एक साल में इसे हटा लिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके अलावा पीएम मोदी ने पंजाबी बहुल सिरसा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कपूरथला में जो नया नेशनल हाई-वे बना है, उसे अब गुरु नानक देव मार्ग से जाना जाएगा। पीएम ने कहा कि 40 साल से जिसकी मांग हो रही थी वो ‘वन रैंक, वन पेंशन’ (ओआरओपी) हमने लागू किया। इससे सिर्फ हरियाणा के दो लाख पूर्व सैनिक परिवारों को करीब-करीब 900 करोड़ रुपए का एरियर मिल रहा है।

मौज-मस्ती के लिए कुर्सी पर नहीं बैठा

मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने मुझे मौज-मस्ती करने के लिए पीएम की कुर्सी पर नहीं बिठाया है। मैं इस कुर्सी के लिए जिंदगी नहीं जीता हूं, बल्कि मैं देश के लिए जीता हूं। रेवाड़ी में साल 2013 की अपनी रैली को याद करते हुए उन्होंने कहा कि पांच साल में भारत को सक्षम और समर्थ सरकार देने का मैंने वादा किया था और ये वादा मैंने निभाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App