एचपीयू में दिव्यांग सवीना और अजय करेंगे पीएचडी

By: Oct 31st, 2019 12:01 am

शिमला –जब दिल में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो, कोई भी ताकत हमें रोक नहीं सकती है। कुछ ऐसा ही उदाहरण एचपीयू के दो दिव्यांग छात्रों ने पेश किया है। एचपीयू के दो दिव्यांग विद्यार्थी सवीना और अजय कुमार ने जेआरएफ की परीक्षा पास करके पीएचडी में दाखिला लिया है। अब सवीना जहां हिंदी और अजय कुमार इतिहास में पीएचडी करेंगे। दोनों ही दिव्यांग छात्रों का सपना प्रोफेसर बनना है। कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार ने उन्हें बधाई दी है। विवि के विकलांगता मामलों के नोडल अधिकारी प्रो. अजय श्रीवास्तव ने बताया कि जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली सवीना जहां शारीरिक दिव्यांग है, और अजय कुमार दृष्टि बाधित हैं। रोहड़ू निवासी सवीना ने इससे पूर्व हिंदी में एमए, एमफिल के अलावा बीएड भी किया है। इसके साथ ही कुल्लू के रहने वाले अजय कुमार ने इसी वर्ष इतिहास में एमए किया है। वह विवि की सुगम्य लाइब्रेरी में कम्प्यूटर पर टॉकिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से पढ़ाई करता है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App