एनएमसी के सदस्यों में पीजीआई के डाक्टर शामिल

चंडीगढ़,मनीमाजरा – राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के 25 सदस्यों के नाम की घोषणा कर दी गई है। इसमें पीजीआई चंडीगढ़ के डायरेक्टर प्रोफेसर जगतराम भी शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को इसके सदस्यों के चयन की प्रक्रिया लाटरी द्वारा पूरी की।  लाटरी के माध्यम से इनके चुनाव करने का मुख्य कारण इसके लिए राज्य और केंद्रीय शासित प्रदेशों के साथ ही राज्य चिकित्सा परिषदों से काफी संख्या में नाम भेजा जाना था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इसके नामों की घोषणा करते हुए कहा कि विभिन्न राज्यों के 10 वाइस चांसलरों, राज्यचिकित्सा परिषदों के नौ प्रतिनिधियों और चार स्वायत्त बोर्डों के चार सदस्यों समेत 25 अंशकालिक सदस्यों को चुना गया है।  एनएमसी एक्ट के  तहत चार बोर्डों का भी गठन किया जाएगा। ये बोर्ड अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन, पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन, मेडिकल एक्समेंट एंड रेटिंग और एथिक्स एंड मेडिकल रजिस्ट्रेशन हैं। तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, गुजरात, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, दादर एवं नगर हवेली, पंजाब और हरियाणा से वीसी को चुना गया है। दिल्ली के गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के वीसी प्रोफेसर महेश वर्मा, पंजाब के फरीदकोट स्थित बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के वीसी राज बहादुर को सदस्य चुना गया है। उत्तर प्रदेश, सिक्किम, केरल, कर्नाटक, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, और मणिपुर के राज्य चिकित्सा परिषद से प्रतिनिधियों को चुना गया है। इसके अलावा त्रिपुरा, जम्मू और कश्मीर, नागालैंड व मध्य प्रदेश के सदस्य स्वायत्त बोर्ड के तहत चुने गए। उत्तराखंड चिकित्सा परिषद के अजय कुमार खन्ना को सर्च कमेटी के लिए चुना गया है। अन्य सदस्यों में एम्स दिल्ली के डायरेक्टर रनदीप गुलेरिया और पीजीआई चंडीगढ़ व टाटा मेमोरियल अस्पताल के डायरेक्टर शामिल हैं।

…इसलिए मिला डा. संदीप को सम्मान

पीजीआई के ईएनटी विभाग के ऑडिशनल प्रोफेसर डा. संदीप बंसल को  नेशनल अकादमी ऑफ  मेडिकल साइंस का फैलो चुना गया है। डा. बंसल को ऑल इंडिया मेडिकल साइंस संस्थान, भोपाल में एक कार्यक्रम में एफएनएएमएस अवार्ड से सम्मानित किया गया। डा. बंसल का राइनोलॉजी और ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया के क्षेत्र में सक्रिय योगदान रहा है। वह ऑल इंडिया राइनोलॉजी सोसायटी ऑफ इंडिया के गवर्निंग बॉडी के सदस्य हैं। वह इंडोस्कोपिक साइनस सर्जरी के लिए कई कैडेवरिक विच्छेदन पाठ्यक्रम और कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय मंचों पर एक ऑपरेटिंग संकाय का आयोजन करते रहे हैं।