एफबीआई की 10 मोस्ट वांटेड लिस्ट में एक भारतीय

By: Oct 20th, 2019 12:03 am

न्यूयार्क, नई दिल्ली – अमरीकी एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन की टॉप 10 मोस्ट वांटेड लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल है। शख्स का नाम भद्रेश कुमार पटेल है। उसने अपनी पत्नी का बेरहमी के कत्ल किया था। इस भगोड़े शख्स की एफबीआई को पिछले चार साल से तलाश है। अमरीका और भारत में एक साथ की जा रही यह अब तक की सबसे बड़ी खोजबीन है। गुजरात के अहमदाबाद के विरमगाम का रहने वाला पटेल एफबीआई की टॉप 10 मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल है और उसके ऊपर एक लाख डालर का इनाम है। एफबीआई के मुताबिक, पटेल कोल्ड-ब्लडेड मर्डरर और बहुत खतरनाक अपराधी है, जिसने मैरीलैंड स्थित हैनोवर के डंकिन डोनट स्टोर में बेहद सनकी तरीके से अपनी जवान पत्नी की हत्या कर दी थी। बता दें कि भद्रेश पटेल 2019 से ही एक जगह से दूसरी जगह भागता रहा है, तब से ही उसका नाम इस लिस्ट में बना हुआ है। इस लिस्ट में कुछ अत्यंत खतरनाक भगोड़े शामिल हैं। पटेल का नाम इस लिस्ट में पहली बार 2017 में शामिल हुआ। एफबीआई को उसकी जांच में मदद करने वाले देश के पुलिस अधिकारी कैली हार्डिंग ने कहा कि पटेल ने पत्नी की बर्बरता से हत्या कर दी थी। हम इस हत्यारे की तलाश कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App