एलआईसी को नुकसान नहीं

By: Oct 10th, 2019 12:06 am

फेक मैसेज वायरल होने पर बीमा कंपनी की सफाई

नई दिल्ली – देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को लेकर आजकल व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फॉरवर्ड हो रही है। इसमें एलआईसी के वित्तीय हालात ठीक नहीं होने की बात हो रही है। वहीं, भारतीय जीवन बीमा निगम ने इसको लेकर सफाई जारी की है। एलआईसी ने कहा है कि हमारी वित्तीय स्थिति को लेकर मनगढ़त संदेश फैलाए जा रहे हैं। ये खबरें सही नहीं हैं और हमारे ब्रांड को धक्का पहुंचाती हैं। इसके साथ ही पॉलिसी होल्डर्स के दिमाग में घबराहट फैलाती है। इंश्योरेंस कंपनी ने इस तरह की अफवाहों को सिरे से नकार दिया है। एलआईसी ने कहा है कि उसकी वित्तीय स्थिति बहुत ही मजबूत है। कंपनी ने पॉलिसी होल्डर्स से कहा है कि वो इस तरह की गलत खबरों पर ध्यान न दें। एलआईसी ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 50 हजार करोड़ रुपए के बोनस का ऐलान भी किया है। कंपनी का 31 अगस्त 2019 तक कुल बीमा कारोबार में 72.84 फीसदी हिस्सा है। वहीं पहले साल के प्रीमियम में 73.06 फीसदी हिस्सा है। कंपनी ने कहा है 31 मार्च 2019 से 31 अगस्त 2019 तक उनका पहले साल के प्रीमियम का हिस्सा 66.24 फीसदी से बढ़कर 73.06 फीसदी हो गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App