एल नारायण स्वामी हिमाचल प्रदेश के नए मुख्य न्यायाधीश

By: Oct 9th, 2019 12:25 am

नए मुख्य न्यायाधीश एल नारायण स्वामी ने रविवार को राजभवन में आयोजित समारोह में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के 25वें मुख्य न्यायाधीश की शपथ ली। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हिमाचल हाईकोर्ट के न्यायाधीश, मद्रास हाईकोर्ट के न्यायाधीश, महाधिवक्ता अशोक शर्मा, डीजीपी सीताराम मरडी आदि उपस्थित रहे। । हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे वी रामासुब्रमनियन के सुप्रीम कोर्ट का जज बनने के बाद से यह पद खाली था। स्वामी से पहले वरिष्ठ न्यायाधीश धर्मचंद चौधरी प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का दायित्व निभा रहे थे। न्यायमूर्ति स्वामी का जन्म 1 जुलाई, 1959 को हुआ। उन्होंने बीए और एलएलएम की पढ़ाई की है। उन्होंने एक वकील के रूप में 15 अक्तूबर 1987 को अपना पंजीकरण करवाया था। 19 साल उच्च न्यायालय कर्नाटक, कर्नाटक प्रशासनिक ट्रिब्यूनल सिविल, आपराधिक, सांविधानिक, सेवा व श्रम मामलों में अपनी प्रेक्टिस की। उन्होंने सांविधानिक मामलों में विशेषज्ञता हासिल की। 1995 से 1999 तक उच्च न्यायालय के सरकारी वकील के रूप में काम किया। स्वामी को 4 जुलाई, 2007 को कर्नाटक उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया और 17 अप्रैल, 2009 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App