एसजीपीसी के साथ मिलकर होंगे मुख्य समागम

By: Oct 22nd, 2019 12:02 am

गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर पांचों सिख साहिबानों का फैसला

अमृतसर – पांचों तख्तों के सिंह साहिबानों ने सोमवार को फैसला दिया कि गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर मनाए जाने वाले मुख्य समागम शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के साथ मिलकर मनाए जाएंगे। सिंह साहिबानों ने फैसले में कहा कि धार्मिक समागम की महत्ता तथा महानता के मद्देनजर सभी संबंधित ग्रुप तथा राजनीतिक दल धार्मिक समागम एसजीपीसी तथा अन्य सभी दल संयुक्त रूप से मनाएंगे। उन्होंने कहा कि ये समागम सुलतानपुर लोधी के बेर साहिब गुरुद्वारे में मनाया जाएगा, जिसका प्रबंध एसजीपीसी करेगी। इसके अलावा अलग-अलग समागम करना चाहें तो वो कर सकते हैं, लेकिन सभी का फोकस गुरु नानक देव की विचारधारा तथा शिक्षाओं पर आधारित होंगे। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी की बनाई गई स्टेज पर ही राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर गणमान्य अतिथि आएंगे। यदि कोई अलग समागम करना चाहे, तो स्टेज पर राजनीतिक बात नहीं होगी तथा ये कार्यक्रम विशुद्ध रूप से धार्मिक होंगे। इस बीच प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार की गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन करने वाले भारतीय श्रद्धालुओं पर लगाई 20 डालर की फीस को सैद्धांतिक तथा रोष स्वरूप मान लिया है। इस डाक्यूमेंट के ड्राफ्ट पर 23 अक्तूबर को हस्ताक्षर होंगे। ज्ञातव्य है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने पाक प्रधानमंत्री इमरान खान से करतारपुर साहिब आने वाले श्रद्धालुओं पर लगाई 20 डालर फीस को माफ करने की अपील की थी, ताकि श्रद्धालु इस पवित्र स्थल के ‘खुले दर्शन दीदार’ कर सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App