एसजेवीएन ने दिए 68 करोड़

By: Oct 22nd, 2019 12:03 am

निगम अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौंपा चेक

शिमला  – एसजेवीएनएल ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए अंतिम लाभांश के रूप में 68.58 करोड़ रुपए का चेक सौंपा। एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, नंद लाल शर्मा ने शिमला में चेक भेंट किया। कंपनी ने पहले ही प्रदेश सरकार, जिसकी कंपनी में वर्तमान इक्विटी धारिता 26.85 फीसदी है, को मार्च  2019 में 158.25 करोड़ रुपए का अंतरिम लाभांश अदा कर दिया है । प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव, डा. श्रीकांत बाल्दी,  प्रधान सचिव (एमपीपी एंड पावर), प्रबोध सक्सेना की उपस्थिति में चेक भेंट किया गया। इस अवसर पर निदेशक (वित्त) एएस बिंद्रा, निदेशक (कार्मिक) गीता कपूर, निदेशक (सिविल) एसपीबंसल, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त) एके सिंह आदि अधिकारी भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने एसजेवीएन द्वारा हिमाचल प्रदेश में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न जलविद्युत परियोजनाओं के समय पर निष्पादन में सरकार की पूरी सहायता का आश्वासन दिया, जिसमें लूहरी चरण-। एवं चरण-।।, सुन्नी बांध, धौलासिद्ध एवं जंगी थोपन पोवारी, पूर्थी एवं बरदंग जलविद्युत परियोजनाएं शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App