ऐरो होम्स में सुहागिनों ने किया चांद का दीदार

By: Oct 19th, 2019 12:06 am

चंडीगढ़ – एसबीपी ग्रुप की ओर से हर साल की तरह इस बार भी करवा चौथ का पर्व धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम जिरकपुर के ऐरो होम्स और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हुआ। जहां सुहागिनों ने अपने-अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए रीति-रिवाज के साथ व्रत रखा। इस व्रत पर एसबीपी की तरफ  से सुहागिनों के लिए पूजा का आयोजन किया गया था। विधि-विधान के महत्व को ध्यान में रखते हुए इस व्रत की विधि को जानने वाले पंडित की अगवाई में आज दोपहर सोसायटी में पूजा संपन्न हुई। इस अवसर पर पंडित जी ने सुहागिनों को पूजा की विधि बताई और इस व्रत के महत्त्व पर प्रकाश डाला। पूजा में लगभग 300 से ज्यादा सुहागिन शामिल हुईं। सभी ने पूजा अर्चना कर अपने-अपने पति के लिए लंबी उम्र की कामना की। रात के वक्त तकरीबन आठ बजे जब चांद दिखा, तो ऐरो होम्स के प्रांगण में धर्म और आस्था के समागम का विहंगम दृश्य देखने को मिला। सभी ने एक साथ पहले चांद और बाद में अपने-अपने पतियों का दीदार किया। इसके बाद पतियों ने पानी पिलाकर सुहागिनों का व्रत खुलवाया। इस दौरान डांडिया, नृत्य व गायन का कार्यक्रम हुआ। वहीं, आस्था और फैशन का बेजोड़ प्रदर्शन रहा रंगबिरंगी शाम में महिलाएं गर्ल्स व कपल ने खूब एंज्वॉय किया। सुहागिनों ने व्रत के साथ अपनी साज-सज्जा शृंगार का भी पूरा ध्यान दिया। बिजनेस हैड व वाईस प्रेजिडेंट रमन सिंगला ने बताया कि यह करवाचौथ आस्था का त्योहार है। ग्रुप ने इसी आस्था को बरकरार रखते हुए। सोसायटियों की महिलाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित किए। ऐसे ही लोगों में ग्रुप के प्रति ज्यादा विश्वास पनपता है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App