ओजस अस्पताल ने मरीजों को बांटे उपहार

चंडीगढ़ में हॉस्पिटल के डाक्टरों ने अनोखे ढंग से मनाया दीपों का त्योहार

चंडीगढ़ – दिवाली से एक दिन पहले जब सभी खरीदारी और सजावट में व्यस्त दिखे, तो ऐसे में ओजस हॉस्पिटल के डाक्टरों ने अपने मरीजों के साथ दिवाली का त्योहार मनाया और रोगियों के साथ अपनी खुशियां सांझा कीं। इस मौके पर डाक्टरों ने उपहार और मिठाई के साथ अस्पताल में मरीजों को अपनी शुभकामनाएं दीं। कार्डियो, ऑर्थो, नेफ्रोलॉजी, गाइनी और ऑन्कोलॉजी के डाक्टरों ने ओपीडी में रोगियों का स्वागत किया और उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की। डाक्टरों द्वारा इस तरह से मरीजों को दिवाली की खुशियां बांटने का प्रयास मरीजों के लिए एक सुखद आश्चर्य था और उन्होंने भी डाक्टर्स को दिवाली की बधाई दी। डा. अनुराग शर्मा, डा. सुरेश सिंगला, डा. वीरेंद्र सरवाल, डा. गगनदीप गुप्ता सहित डाक्टरों के एक गु्रप ने अस्पताल में इलाज करवा चुके कई मरीजों के उनके घर पर जाकर मुलाकात की और उनको दिवाली की शुभकामनाएं दीं। डा. हरीश गुप्ता, सीईओ, ओजस हॉस्पिटल ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि हमारे अस्पताल में मौजूद रोगियों और उनके रिश्तेदारों के बीच किसी भी प्रकार की कोई बेचैनी या चिंता न हो, अस्पताल प्रबंधन ने उनके साथ त्योहार की खुशियां साझा करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि इस बार अस्पताल ने अनोखे ढंग से दीपों का पर्व मनाने का फैसला किया, जिसमें अस्पताल के सभी डाक्टरों ने सहयोग दिया।