ओमैक्स चौक से ताजा होंगी पुरानी यादें

By: Oct 11th, 2019 12:06 am

नई दिल्ली – दिल्ली के चांदनी चौक पर पहली अक्तूबर को लांच हुआ ओमैक्स का कमर्शियल प्रोजेक्ट ओमैक्स चौक, इस इलाके में 300 सालों की अवधि में होने वाला पहला बड़ा कमर्शियल डिवेलपमेंट है। ओमैक्स चौक इस ऐतिहासिक कारोबारी केंद्र की पुरानी यादें ताजा करने वाला है। बता दें कि चांदनी चौक एशिया का सबसे बड़ा खुदरा बाजार है, जहां स्वतंत्र अनुमानों के अनुसार रोजाना छह से आठ लाख लोग आते हैं। चांदनी चौक के लिए सरकार की पुनः विकास योजना के तहत सालों पुराना समस्याआें जैसे पार्किंग, यातायात, जाम, बंद, गलियों और नालियां, बिलजी की तारें आदि का समाधान किया जाएगा। सरकार निजी भागीदारी मॉडल पर नॉर्थ एमसीडी एवं ओमैक्स मिलकर गांधी मैदान में मल्टी लेवल पार्किंग व कमर्शियल सेंटर विकसित कर रहे हैं, जिससे यहां 2100 से अधिक कारें व 81 टूरिस्ट बसें पार्क करने की सुविधा हो जाएगी। ओमैक्स में दो फ्लोर रिटेल के लिए तथा एक फ्लोर खान-पान के लिए तय किया गया है। खान-पान वाले फ्लोर में 1.25 लाख वर्ग फुट पर चांदनी चौक के भव्य इतिहास को दर्शाया गया है और यहां किस्म-किस्म की खानपान की चीजें उपलब्ध रहेंगी। वहीं, एक टैरेस खास तौर पर डिजाइन किया है, जो इवेंट, कंसर्ट और शो के लिए रिजर्व रहेगा। ओमैक्स चौक का निर्माण दिसंबर, 2018 में शुरू हुआ था और कंपनी ने रेरा रजिस्ट्रेशन भी प्राप्त कर लिया है। यह प्रोजेक्ट दिसंबर 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App