ओवरलोडेड टिप्परों के वजन से धंसी सड़क

By: Oct 14th, 2019 12:20 am

पालकवाह-पोलियां-जैजों रोड की हालत खस्ता; छह महीने भी नहीं टिकी टायरिंग, लोग तंग

ऊना – वाहनों में ओवरलोडिंग सड़कों पर भारी पड़ने लगी है। हाल यह है कि कोलतार डालने के छह महीने के भीतर सड़क पर गडढों की हुकूमत शुरू हो गई है। कुछ ऐसा ही हाल है पालकवाह से पोलियां-जैजों-माहिलपुर जाने वाली सड़क का । रेत के भारी -भरकम टिप्परों रोड की हालत खस्ता हो गई है। ज्यादा लोड होने के कारण सड़क जगह-जगह से धंस गई और जहां से नहीं धंसी, वहां गहरे गड्ढे पड़ गए हैं। इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के साथ-साथ पंजाब से आने वाले यात्रियों का स्वागत भी टूटी-फूटी सड़कें कर रही हैं। वहीं बदहला सड़क से यहां हर पल हादसे का डर सताता रहता है। दोपहिया वाहनों के साथ-साथ चौपहिया गाडि़यां भी सड़क से निकली बजरी पर से स्किड हो रही हैं। पोलियां की तरफ से पालकवाह-हरोली को आते समय गहरी उतराई है, जहां शिव मंदिर के पास करीब सौ मीटर तक सड़क टूट चुकी है। गहरी उतराई पर चालक जब गाड़ी को कंट्रोल करने के लिए बे्रेक लगाते हैं, दोपहिया वाहन बजरी पर से स्किड हो रहे हैं। इसके अलावा कई स्थानों पर यह सड़क ओवरलोडिंग के कारण धंस गई है और बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हुए हैं। वहीं लोक निर्माण विभाग हरोली ने भी सड़क टूटने का कारण ओवरलोडिंग बताया है। पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी का कहना है कि सड़क कब और कितनी देर से बनी है, यह मायने नहीं रखता है। अगर ओवरलोडिंग ऐसे ही जारी रही तो सड़क ज्यादा देर तक नहीं टिक सकती है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के एसडीओ राजेश पराशर का कहना है कि इस सड़क पर रेत से भरे दर्जनों ओवरलोडेड टिप्परों के वजन के कारण ही सड़क धंस रही है। उन्होंने कहा कि जब तक ओवरलोडिंग नहीं रुकेगी, तब तक सड़क की हालत सुधरना मुश्किल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App