औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर में खुले अग्निशमन केंद्र

By: Oct 24th, 2019 12:20 am

उद्योगपति कर रहे अलग से केंद्र खोलने की वकालत, आगजनी से होता है करोड़ों का नुकसान

पांवटा साहिब –पांवटा साहिब के औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर मंे भी अग्निशमन केंद्र खोलने की मांग उठने लगी है। उद्योगपति यहां पर अलग से एक केंद्र खोलने की वकालत कर रहे हैं ताकि आगजनी के समय उद्योगों मे ज्यादा नुकसान न हो। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब में गर्मियों मे सिर्फ अप्रैल महीने में ही करोड़ों की फसलें और संपत्ति आगजनी की भेंट चढ़ती है। गत अप्रैल माह में पांवटा साहिब में औसतन हर दिन आगजनी की घटनाएं हुई हंै। इस बार की गर्मी में पांवटा साहिब में करोड़ों की संपत्ति और फसल आग से स्वाह हुई। इन घटनाओं में गेहंू की खेतों में आग, उद्योगों में आग, दुकानों व अन्य आग की घटनाएं शामिल हैं। हालांकि पांवटा के नाहन रोड पर सूरजपुर के पास अग्निशमन केंद्र है लेकिन विस्तृत दायरा होने के कारण सतौन रोड पर औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर मंे भी एक अग्निशमन केंद्र खोलने की मांग उठ रही है। अमरकोट पंचायत के प्रधान राकेश मेहरालू ने बताया कि गोंदपुर में फायर स्टेशन खोलने के लिए पूर्व की कांग्रेस सरकार से भी पंचायत मांग कर चुकी है। इसके अलावा अप्रैल माह मे पांवटा दौरे पर आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष भी पंचायत की ओर से मांग उठाई गई थी।  हिमाचल चैंबर ऑफ  कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष सतीष गोयल ने कहा कि पांवटा में दो फायर स्टेशन की जरूरत है। पांवटा के सूरजपुर फायर स्टेशन के प्रभारी प्रेम चौधरी ने बताया कि पांवटा क्षेत्र काफी फैला हुआ है। कई वर्ग किमी क्षेत्र में उद्योग हंै। गर्मियों में तो हर दूसरे दिन कोई न कोई सूचना आगजनी की मिल जाती है। गेहूंू के खेतों में आग के अलावा उद्योगो में आग की कई घटनाएं हो चुकी हंै। उन्होंने कहा कि पांवटा के इस फायर स्टेशन से पांवटा के अलावा शिलाई विधानसभा क्षेत्र तक का 70 किमी दायरा है। दूरी के कारण कई बार फायर कर्मियों को पहुंचने में देरी होती है। इसलिए फयर स्टेषन की जरूरत है। विभाग के उच्चाधिकारियों को इस बारे अवगत करवाया गया है। विधायक सुखराम चौधरी ने बताया कि पांवटा मंे गोंदुपर और पुरुवाला मे दो नई अग्निशमन चोकियां खोलने का प्रयास किया जाएगा ताकि समस्या दूर हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App