कंडाघाट में पहली बार रेडक्रॉस मेला 11 नंवबर से

By: Oct 21st, 2019 12:20 am

रेडक्रॉस सोसायटी कंडाघाट करवाएगी उपमंडल स्तरीय मेले का आयोजन, सिरीनगर के ग्राउंड में होगा आयोजन

कंडाघाट – रेडक्रॉस सोसायटी कंडाघाट द्वारा जल्द ही पहली बार कंडाघाट में उपमंडल स्तरीय रेडक्रॉस मेला करवाने जा रहा है। यह मेला 11 व 12 नवंबर को होगा।  रेडक्रॉस सोसायटी कंडाघाट द्वारा इस मेले को कंडाघाट के सिरीनगर स्थित बड़े ग्राउंड में आयोजित करेगा। मेला का शुभारंभ 11 नवंबर को डीसी सोलन केसी चमन के करकमलों  द्वारा किया जाएगा। दो दिनों तक चलने वाले इस मेले को लेकर रेडक्रॉस सोसायटी कंडाघाट के सदस्यों द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। वहीं रेडक्रॉस सोसायटी कंडाघाट के अध्यक्ष डा. संजीव धीमान व मेंबर सेक्रेटरी ओपी मेहता ने बताया कि पहली बार कंडाघाट में उपमंडल स्तरीय रेडक्रॉस मेले को आयोजित किया जा रहा है। इस मेले को लेकर रेडक्रॉस सोसायटी कंडाघाट के सदस्यों द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है । दो दिनों तक चलने वाले इस रेडक्रॉस मेले के दौरान उपमंडल कंडाघाट के लोग इस मेले में आकर अपनी निःशुल्क स्वास्थ्य जांच भी करवा सकते है, साथ ही रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। बच्चों व लोगों के लिए योग अभ्यास भी करवाया जाएगा, स्कूली बच्चों, युवक मंडलों, महिला मंडलों के लिए खेलकूद प्रतयोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।  सांस्कृतिक कार्यक्रम,  बेबी शो, फैशन शो, कालेज के बच्चों के लिए हिमाचली परिधान परमॉडलिंग भी आयोजित की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App