कठलग आपदा पीडि़तों को ठंड से मिलेगी राहत

By: Oct 24th, 2019 12:25 am

सराय भवन की खुली खिड़कियों में लगाए जा रहे दरवाजे, राजस्व विभाग के कर्मियों ने जुटाई मदद

घुमारवीं –बाबा बालक नाथ मंदिर सराय भवन करयालग में आश्रय लेकर जीवनयापन कर रहे कठलग आपदा पीडि़त परिवारों के लोग अब सर्दी के मौसम में ठंड से नहीं ठिठुरेंगे। सराय भवन की खुली खिड़कियों में दरवाजे लगाए जा रहे हैं। जिनका काम शीघ्र हो जाएगा। इससे इस भवन में आश्रय लेकर रह रहे आपदा पीडि़त परिवारों के लोगों को राहत मिली है। एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा ने बताया कि कठलग (करयालग) गांव में प्राकृतिक आपदा का शिकार हुए लोगों को सर्दियों के मौसम में राहत पहुंचाने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वेच्छिक सहयोग से राशि एकत्रित की है, ताकि आपदा प्रभावित लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और उन्हें हरसंभव आर्थिक सहायता और सुविधा प्रदान की जा सके। उन्होंने बताया कि कठलग गांव में बरसात के दौरान हुई आपदा से प्रभावित परिवारों को बाबा बालक नाथ मंदिर सराय में रहने के लिए आश्रय दिया गया है, लेकिन मंदिर की सराय के दूसरे तल पर बने भवन की खिड़कियों में दरवाजे न होने के कारण प्रभावित परिवारों को बदल रहे सर्दी मौसम में ठंड का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि भवन के दूसरे तल पर बने भवन में खिड़कियां और दरवाजे न होने के कारण प्रभावित परिवार खिड़कियां और दरवाजे लगाए जाने की मांग कर रहे थे, ताकि बढ़ती ठंड से निजात मिल सके। एसडीएम ने बताया कि उपमंडल के राजस्व विभाग, जिसमें उपमंडल अधिकारी (ना.) कार्यालय घुमारवीं, तहसील कार्यालय घुमारवीं व उपतहसील कार्यालय भराड़ी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पुनीत कार्य करते हुए प्रभावित परिवारों की सहायतार्थ स्वेच्छिक सहयोग से लगभग 30 हजार रुपए की राशि एकत्रित की। इस राशि से मंदिर सराय की दूसरी मंजिल में खिड़कियों में एल्युमीनियम के दरवाजे लगवाने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि खिड़कियों में दरवाजे लगाने का कार्य शुरू कर दिया है, जिसे शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का इस पुनीत कार्य हेतु स्वेच्छिक सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया। एसडीएम ने कहा कि प्रभावित परिवारों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करने दिया जाएगा और उनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App