करवाचौथ को चंबा-डलहौजी बाजार पैक

By: Oct 17th, 2019 12:30 am

महिलाओं ने जमकर की खरीददारी; मिठाई-फलों की दुकानों पर भीड़, बढि़या मेहंदी रचाने के लिए होड़

चंबा –करवाचौथ व्रत को लेकर बुधवार को भी महिलाओं की खरीददारी हेतु भारी भीड़ उमडी। महिलाओं की भीड़ के चलते शहर के बाजार काफी गुलजार दिखे। महिलाओं ने बाजार के विभिन्न हिस्सों मंे लगी सजी स्थायी व अस्थायी दुकानों पर जमकर खरीददारी की। महिलाओं की भीड़ के चलते शहर में तिल धरने को भी जगह नहीं बच पाई। इसके चलते ट्रैफिक पुलिस को भी वाहनों की आवाजाही को बेहतर रखने में काफी पसीना बहाना पडा। इस दौरान लोगों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए नगर परिषद स्टाफ ने पोस्ट आफिस रोड पर लगी रेहडि़यों को भी हटाया। बुधवार को लगातार दूसरे दिन शहर के बाजार लोगों की चहलकदमी से भरे दिखे। जिला के विभिन्न हिस्सों से खरीददारी को पहंुचे लोग विशेषकर महिलाओं ने सर्राफा व मनियारी की दुकानों पर गहनों के अलावा चूडियां सहित अन्य सामान खरीदा। महिलाओं ने ओल्ड सब्जी मंडी के पास सजी अस्थायी दुकानों पर फैनियां व मट्ठियां भी खरीदी। बाजार मंे उमड़ी लोगों की भीड़ को देखकर दुकानदार भी खासे खुश दिए। उल्लेखनीय है कि फेस्टिवल सीजन के चलते शहर के बाजार में रोजाना लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे मिंजर मेले के बाद मंदी की मार झेल रहे शहर के कारोबार को संजीवनी मिल गई है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App