करवाचौथ को बाजार…सुहागिनों से गुलजार

By: Oct 16th, 2019 12:25 am

व्रत को लेकर जमकर खरीददारी कर रहीं महिलाएं 

नगरोटा बगवां –पति की दीर्घायु के लिए समर्पित सुहागिनों के पर्व करवाचौथ के चलते मंगलवार को नगरोटा बाजार महिलाओं से गुलजार रहा । लंबी आर्थिक मंदी से जूझ रहे कारोबारियों के चेहरों की एकाएक लौटी चमक देखते ही बनती है । क्या फल भंडार, क्या स्वीट शॉप, क्या कपड़ों के शोरूम तो क्या कॉस्मेटिक प्रतिष्ठान  हर जगह महिला खरीददारों की भारी भीड़ पर्व के प्रति सुहागिनों के उत्साह को बयां करती नजर आ रही थी ।  इस सबके बीच फैनियों, छननियों और मिट्टी के आकर्षक रंगदार करवों के स्टाल भी अनदेखे नहीं हुए । यही वह त्योहारी सीजन की आमद है, जिसका इंतजार तथा तैयारियों के प्रयास कारोबारियों द्वारा बहुत पहले से शुरू कर दिए जाते हैं ।  उधर, मंगलवार को करवाचौथ के लिए शहर में जमकर कारोबार हुआ । कारोबारियों के मुताबिक इस बार कपड़े की खरीददारी में प्लाजो सूट तथा गाउन महिलाओं की विशेष पसंद रहे जो एक हजार से लेकर तीन हजार की रेंज तक उपलब्ध रहे । इसके साथ कांच के कड़े और कॉस्मेटिक में ब्रांडेड आइट्म को ही ज्यादा तरजीह मिली । इस दौरान सब्जियों के दाम ग्राहकों को परेशान करते दिखे, वहीं फैनियां 100 रुपए प्रति किलो, मट्ठी 160, सेब 50 से 120, केला 70 रुपए दर्जन हाथों हाथ बिका । खास बात यह है कि स्थानीय कामगरों द्वारा हस्त निर्मित मिट्टी का करवा आज भी पुराने दिनों की तरह 20 रुपए ही अपना मोल तय कर पाया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App