करवाचौथ को हिमाचल में जबरदस्त क्रेज

By: Oct 17th, 2019 12:30 am

महिलाओं की महाभीड़ के आगे छोटे पड़े बाजार; हार-श्रृंगार, मिठाईर्, करवे को दौड़, ब्यूटी पार्लर में उमड़ा सैलाव

धर्मशाला – सुहाग की सलामती का संकल्प करवाचौथ का व्रत मनाने के लिए देवभूमि हिमाचल में पूरी तरह तैयार हो गई हैं। करवाचौथ की पूर्व संध्या पर बुधवार को प्रदेश भर के बाजार ग्राहकों से गुलजार रहे। इस दौरान मंदी की मार से मुरझाए दुकानदार भी महाभीड़ से खिलखिलाते नजर आए। हार-श्रृंगार, मिठाईर्, करवे, कपड़ों और ब्यूटी पार्लर में दिन भर उमड़े सैलाब ने त्योहारी सीजन में माहौल में चार चांद लगा दिए। राजधानी शिमला का मालरोड, लोअर बाजार, लक्कड़ बाजार और राम बाजार महिलाओं के आगे पूरी तरह से बौने नजर आए। यहां मेहंदी लगवाने के लिए ही घंटों इंतजार के बाद नंबर आया। वहीं इस खास पर्व के लिए सजी छोटी काशी मंडी की रौनक और बढ़ गई। यहां पर खरीददारी के लिए मारीमारी का माहौल रहा। सुंदरनगर, जोगिंद्रनगर, करसोग और सरकाघाट में जबरदस्त क्रेज देखा गया। उधर, कांगड़ा, धर्मशाला, बैजनाथ, पालमपुर, ज्वालामुखी और नूरपुर में बुधवार को महिलाएं जहां हाथों में हिना सजाने के लिए जुटी रहीं और इसके बाद खरीददारी के लिए चूल्हा चौका छोड़ मार्केट में डट गईं। इस बार गुरुवार को करवाचौथ व्रत के लिए 70 साल बाद बन रहे महायोग के कारण महिलाओं में कुछ ज्यादा ही उत्साह है। चांद के दीदार के लिए बेताब रहने वाली सुहागिनों के लिए मौसम विभाग भी राहत की खबर लाया है। विभाग का दावा है कि गुरुवार को आसमान पूरी तरह से साफ होगा और प्रदेश भर में आसानी से महिलाएं पूजा-अर्चना कर चांद को अर्ध्य देकर व्रत खोल सकती हैं। उधर, जानकारी मिली है कि गुरुवार को सवा आठ से लेकर साढ़े आठ बजे के बीच प्रदेश भर में चमकता हुआ चांद नजर आ जाएगा। करवाचौथ के लिए एक हफ्ता पहले पूरी शॉपिंग कर और हाथों में मेहंदी लगाकर महिलाएं पहले से ही तैयार थीं। अब जब आज यह दिन आया है तो अपने पति की दीर्घायु के लिए महिलाएं इस व्रत रख रही हैं। खास बात यह है कि यह व्रत युवतियों व नई नवेली दुल्हन के लिए भी काफी पवित्र है। वहीं, विवाहित व युवतियां चांद को अर्घ देकर व्रत कोे तोड़ेंगी। बाजार में चाहे कपड़े की खरीदारी करनी हो या कॉस्मेटिक, महिलाएं दिल खोलकर रुपए खर्च रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App