करवाचौथ…चांद नजर आया, मुबारकां

By: Oct 18th, 2019 12:30 am

पांवटा साहिब में पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिनों ने नए-नए परिधानों में सज-धज कर रखा व्रत

पांवटा साहिब –करवाचौथ के पावन पर्व पर पांवटा साहिब में भी सुहागिनों ने अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए गुरुवार को करवाचौथ का व्रत रखा। हिंदू धर्म के पर्वों में से एक अहम पर्व करवाचौथ का पर्व पांवटा साहिब में भी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान महिलाएं नए परिधानों व आभूषणों में सजी नजर आई। इस पर्व को मनाने के लिए महिलाएं पिछले कई दिनों से खरीददारी में जुटी हुई थी। करवाचौथ मना रही महिलाएं डा. सीमा राघव, डा. मीनाक्षी चौहान, विधायक चौधरी सुखराम की पत्नी शशिबाला, पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग की पत्नी मालिनी जंग, अलका गोयल, नीलम सेमवाल, मीनाक्षी सैणी, सोनिया भाटिया, श्रुति चौहान, सुनीता चौधरी, रोजी टंडन, शालू ओबराय, आशा पुंडीर, सुनीता शर्मा आदि ने बताया कि इस पर्व को लेकर उनमें बड़ा उत्साह रहता है। मान्यताओं के अनुसार वह भी यह व्रत करके अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं। इससे पूर्व करवाचौथ की पूर्व संध्या पर पांवटा के मुख्य बाजार सहित बद्रीपुर आदि में सुहागिनों ने पर्व के लिए मेहंदी लगाई। मेहंदी लगाने के स्टाल पर देर रात तक महिलाओं की भारी भीड़ रही। मेहंदी लगाने वालों की भी खूब चांदी हुई। बुधवार देर रात तक पर्व के लिए खरीददारी का दौर जारी रहा, जहां देखो सुहागिने व युवतियां करवाचौथ के लिए नए वस्त्रों व श्रृंगार के सामान की खरीददारी करती देखी गई। यहां के मुख्य बाजार सहित इंदिरा मार्केट, देवीनगर, बांगरण चौक, विश्वकर्मा चौक, बद्रीपुर चौक आदि स्थानों पर श्रृंगार, कपड़ों, गिफ्ट व मिठाइयों की दुकानों पर भारी भीड़ जमा हुई। महिलाएं जहां अपने लिए नए वस्त्र व सजावट का सामान खरीद रही हैं वहीं पुरुष अपनी पत्नी के लिए नए तोहफे की खरीददारी में व्यस्त रहे। पांवटा साहिब के व्यापारी भी बाजारों में पर्व पर बढ़ी रौनक से खुश दिखे। उल्लेखनीय हैं कि इस व्रत में सुहागिनें पूरे दिन भर पानी तक नहीं पीती है। देर रात चांद नजर आने के बाद ही सुहागिनें अपने पति के हाथ से पानी पीकर कुछ अन्न ग्रहण करती हैं। बहरहाल पांवटा साहिब मे करवाचौथ व्रत की धूम रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App