करवाचौथ…ड्यूटी पर डटी रहीं नर्सें

By: Oct 18th, 2019 12:20 am

सभी विभागों में महिलाओं को दिया गया था अवकाश, मेडिकल कालेज में दिनभर दी ड्यूटी

हमीरपुर -डा. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज की नर्सों ने करवाचौथ के दिन व्रत रखकर अपनी ड्यूटी निभाई। विंडबना ही है कि जहां लगभग सभी सरकारी विभागों व निजी क्षेत्रों में करवाचौथ के दिन महिलाओं को अवकाश होता है, वहीं मेडिकल कालेज की नर्सें अपने काम में जुटी रहती हैं। बिना पानी की एक बूंद पिए न सिर्फ अपना पत्नी धर्म निभा रही हैं, बल्कि ड्यूटी भी दे रही हैं। यह सिलसिला आज का नहीं, पिछले कई वर्षों का है। अब इसे मेडिकल कालेज प्रबंधन की ढुलमुल रवैया कहें, या सरकारी की अनदेखी। गुरुवार को  मेडिकल कोलज की नर्सों को अवकाश नहीं दिया गया था, उन्हें सुबह ड्यूटी पर बुला लिया गया। इनमें से अधिकतर ने करवाचौथ का व्रत रखा था। पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखनकर उन्होंने बाखूबी अपना पत्नी धर्म निभाया। हालांकि सोचने वाली बात है कि भूखी प्यासी नर्सें को अगर कार्य के दौरान कुछ हो जाए तो जिम्मेदार कौन होगा। क्या इसकी जिम्मेदारी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल प्रबंधन लेगा। हालांकि गनीमत रही कि इन नर्सो ने अपना कर्म व धर्म दोनों निभाए। भगवान ने भी उनका साथ दिया और किसी को आंच तक नहीं आई, लेकिन चिंतनीय विषय जरूर है कि आखिकार नर्सों से भेदभाव क्यों। जब सभी महिलाओं को अवकाश था तो इन्हें भी मिलना चाहिए था। वहीं, एक ऐसा ही मामला आंगनबाड़ी केंद्र पुरली में सामने आया है। यहां पर बच्चों के टीकारण के लिए करवाचौथ दिन शिविर लगा दिया गया। महिलाओं का कहना है कि टीकाकरण कैंप का आयोजन करवाचौथ के दिन नहीं रखना चाहिए था। महिलाओं को इस दिन सरकारी कार्यालयों में भी अवकाश होता है, लेकिन इसके बावजूद शिविर लगाया गया। वहीं खंड चिकित्सा अधिकारी टौणी देवी डा. आरके अग्निहोत्री का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। करवाचौथ के दिन इस तरह का कैंप आयोजित नहीं करना चाहिए था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App