करवाचौथ…सुहागिनों ने पति की मांगी लंबी उम्र

ऊना में मनियारी-ब्यूटी पार्लर-स्वीट शॉप के दुकानदारों की चांदी, महिलाओं ने जमकर की खरीददारी

ऊना –जिला भर में महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत रखा। पूरा दिन महिलाओं ने अन्न व जल ग्रहण नहीं किया। हिंदू मान्यता के अनुसार करवाचौथ का व्रत रखने से महिलाओं के पति की आयु लंबी होती है। करवाचौथ पर्व को लेकर पूरा दिन महिलाओं ने बाजार में शॉपिंग की। वहीं मनियारी, ब्यूटी पार्लर, स्वीट शॉप के दुकानदारों ने खूब ब्रिकी की। वहीं, मेहंदी लगाने वालों के पास भी महिलाओं का खूब जमावड़ा लगा रहा। जिला में जहां महिलाओं ने अपने पतियों की लंबी आयु के लिए व्रत रखा, वहीं कई पतियों ने भी अपनी पत्नियों के साथ-साथ व्रत रखा। उनके अनुसार यदि वर्ष में एक दिन पत्नियों को प्रसन्न करने के लिए भूखा भी रहना पड़े तो उनको कोई गुरेज नही है। बहरहाल, जिला ऊना में करवाचौथ पर्व धूमधाम से मनाया गया। करवाचौथ के उपलक्ष्य पर दर्जनों शैक्षणिक संस्थानों, कार्यालयों में लड़कियों में मेहंदी प्रतियोगिता भी करवाई गई। देर सायं तक लोग घर से बाहर निकल कर चांद के निकलने का इंतजार करते देखे गए। महिलाएं सुबह से अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरा दिन भूखी व प्यासी रही। उधर, करवाचौथ व्रत के मौके पर रेखा ने कहा कि पूरा दिन एक दूसरे को सुहागियां वितरित की। उन्होंने सभी महिलाओं को करवाचौथ के व्रत की बधाई दी। वहीं, पूनम मोदी ने सभी महिलाओं को करवाचौथ की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस पर्व का महिलाओं को इंतजार रहता है। इसके अलावा सुकेलि जसवाल ने कहा कि आज का बेहतर रहा। उन्होंने कहा कि अपने पति की लंबी उम्र की दुआ मांगी।