करियां स्कूल की पायल बेस्ट एक्टर

By: Oct 23rd, 2019 12:30 am

लुड्डू स्कूल में आयोजित अंडर-19 जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में होनहार छात्रा ने चमकाया नाम

चंबा –राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लुड्डू में आयोजित छात्रा वर्ग की अंडर- 19 जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करियां की पायल को बेस्ट एक्टर चुना गया। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के समापन मौके पर शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर देवेंद्र पाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विजेता व उपविजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित करने की रस्म भी अदा की। वाद- विवाद प्रतियोगिता के मुकाबले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोल ने पहला, करियां ने दूसरा और भरमौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। क्लासिकल वोकल में करियां पाठशाला विजेता रही। ग्रुप सांग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनेड़ पहले, चुवाड़ी दूसरे और मेजबान लुड्डू तीसरे स्थान पर रहा। वन एक्ट प्ले में मेजबान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लुड्डू विजेता और करियां उपविजेता रही। लाइट वोकल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करियां प्रथम, सिहंुता द्वितीय और भरमौर व चुवाड़ी संयुक्त तौर से तृतीय रहे। आर्केस्ट्रा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करियां विजेता रहा। फोक डांस मंे लुड्डू ने पहला, चनेड ने दूसरा और होली ने तीसरा स्थान पाया। इससे पहले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लुड्डू के प्रिंसीपल जितेश्वर सूर्या ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने छात्र व छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता की बेहतरीन मेजबानी के लिए आयोजन समिति व पाठशाला प्रबंधन की पीठ थपथपाई। इस मौके पर प्रतियोगिता आयोजन समिति के सदस्य केवल शर्मा, करियां पाठशाला के प्रिंसीपल दीपक महाजन, हाई स्कूल जुम्महार के हैडमास्टर योगेश्वर, गर्ल्ज पाठशाला भरमौर के प्रिंसीपल प्रकाश भारद्वाज और पंचायत प्रधान दीपक भारद्वाज समेत विभिन्न पाठशालाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में चंबा जिला की दस पाठशालाओं की 147 छात्राओं ने हिस्सा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App