कर्णपुर की टीम कबड्डी विजेता

नालागढ़ –नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा ने कहा कि आज नालागढ़ क्षेत्र का नाम कबड्डी के क्षेत्र में देश व विदेश में ख्याति प्राप्त कर चुका है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के खिलाडि़यों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकर न केवल इस क्षेत्र का नाम रोशन किया है, अपितु अपनी प्रतिभा के भी झंडे गाड़े है। यह बात उन्होंने नालागढ़ उपमंडल के सकेड़ी में नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में कही। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार बांटे और अपनी निधि से नौजवानों के लिए जिम के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की, जबकि अपनी निजी व नेक कमाई से क्लब को 5100 की राशि देते हुए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कर्णपुर और राजपुरा की टीमों के मध्य हुआ, जिसमें कर्णपुर की टीम विजेता बनी। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और प्राईमरी स्कूल के शौचालय निर्माण के लिए दो लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सकेडी पुल से लेकर प्राईमरी स्कूल की सड़क को इंटरलॉक टाईलों से बनाया जाएगा और नदी के साथ डंगे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सकेडी पुल से लेकर प्राइमरी स्कूल की सड़क को इंटरलॉक टाइलों से बनाया जाएगा और नदी के साथ डंगे लगाए जाएंगे। हलेड़ गांव से लेकर सकेडी प्राईमरी स्कूल तक की सड़क को मुख्यमंत्री पथ योजना के तहत पक्का करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जा रही है और इस क्षेत्र के मसलों को विधानसभा में उठाकर उनका निवारण करवाया जा रहा है, ताकि यह हल्का मॉड्रन विधानसभा क्षेत्र बन सके। इस अवसर पर नवयुवक मंडल के प्रधान जयकिशन, पूर्व प्रधान दाताराम, डा. लक्ष्मण राम, काहण चंद, कर्मचंद, रौनकी राम, बिंदू, अर्जुन, गुरनाम, अमरीक सखी, धज भंवर सिंह राणा, सानू आदि उपस्थित रहे।