कला एवं शिल्प मेला…प्रदर्शनियां सजीं

By: Oct 21st, 2019 12:20 am

ऊना –ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्सय व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने हिमाचल प्रदेश राज्य संग्रहालय एवं भाषा एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में 20 से 24 अक्तूबर तक चलने वाले पांच दिवसीय कला एवं शिल्प मेले का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि उत्सव, मेले व त्योहार प्रदेश की विविधता से भरी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के परिचायक होने के साथ-साथ जीवन में एक नई स्फूर्ति, उत्साह एवं सामाजिक समरसता का भी संचार करते हैं। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि विलुप्त हो रही शिल्प कलाओं को पुनर्जीवित करने व उनके संरक्षण के लिए ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग द्वारा एक योजना तैयार की जा रही है, जिसके तहत शिल्प कला सीखने वाले बेरोजगार युवाओं को सरकार द्वारा पांच हजार रुपए की राशि जबकि इस कला को सिखाने वाले मास्टर ट्रेनर को 1500 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।  ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मेले में विभिन्न विभागों तथा गैर-सरकारी संस्थाओ द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया। इस मपर हिमाचल राज्य संग्रहालय के अध्यक्ष हरि सिंह चौहान ने इन प्रदर्शनियों के बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की।

मेले के प्रथम दिन कालेजों में चित्रकला प्रतियोगिता

मेले के प्रथम दिन जिला के महाविद्यालयों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें लगभग 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय अंब के नीरज कुमार व आरुषि क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि राजकीय महाविद्यालय, ऊना की अंजलि तृतीय स्थान पर रही। विजताओं को पुरस्कार भी दिए गए। इस मौके पर आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर वॉयस ऑफ हिमाचल कि विजेता साहिल शर्मा ने भी अपनी मनमोहक गायकी से मेले में समां बांध दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App