कशिश-यशपाल दौड़े सबसे तेज

By: Oct 22nd, 2019 12:30 am

हमीरपुर में आपदा प्रबंधन पर लोगों को जागरूक करने के लिए क्रॉस कंट्री, उपायुक्त ने नवाजे विजेता

हमीरपुर  –जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हमीरपुर की ओर से सोमवार को समर्थ अभियान, 2019 के अंतर्गत  लोगों को आपदा प्रबंधन तथा इससे सुरक्षा व बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एनआईटी चौक से क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें 18 वर्ष से कम तथा इससे अधिक आयु के सीनियर तथा जूनियर वर्ग में 120 से भी अधिक लड़के तथा लड़कियों ने भाग लिया। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने क्रॉस कंट्री दौड़ के लड़के तथा लड़कियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  जूनियर वर्ग में लड़के तथा लड़कियों के लिए क्रॉस कंट्री दौड़ छह किलोमीटर, जबकि सीनियर वर्ग के लड़के तथा लड़कियों के लिए दस किलोमीटर की दूरी निर्धारित की गई थी। क्रॉस कंट्री दौड़ के लिए जूनियर वर्ग के लिए एनआईटी चौक हमीरपुर से कलंझड़ी तथा वापस एनआईटी चौक और सीनियर वर्ग के लड़के तथा लड़कियों के लिए एनआईटी चौक से कोट व वापस एनआईटी चौक तक स्थान निर्धारित किया गया था। अंडर-18 जूनियर वर्ग में लड़कियों में कशिश, इशिता तथा शैफाली ने पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि लड़कों में यशपाल पहले, विशाल ठाकुर दूसरे तथा दीपक तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार 18 वर्ष से अधिक आयु के सीनियर वर्ग में लड़कियों में ऋचा, राशि व निशा ने क्रमशः पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि लड़कों में दीपक ने पहला, साहिल ने दूसरा तथा रोहित रांगड़ा ने तीसरा स्थान झटका। उपायुक्त ने जूनियर वर्ग में पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने के लिए लडक़े तथा लड़कियों को क्रमशः 2500, 2100 तथा 1500 रुपए जबकि सीनियर वर्ग में 5100, 3100 तथा 2500 रुपए की  नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर एडीसी रतन गौतम, एसडीएम डा. चिरंजी लाल, जिला राजस्व अधिकारी पवन शर्मा, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी आरएस ठाकुर, सहायक लोक संपर्क अधिकारी आईडी राणा, डीडीएमए जिला संयोजक समीक्षा कुमारी, हाकी कोच तबी चौहान, कबड्डी कोच पूर्ण सिंह कटोच, वालीबाल कोच विक्रम सिंह, भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App