कश्मीर में जेकेएलएफ का पूर्व कमांडर गिरफ्तार

By: Oct 19th, 2019 12:06 am

श्रीनगर – केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने को जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के पूर्व कमांडर जाविद अहमद मीर को श्रीनगर से गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीबीआई की एक टीम ने गुरुवार रात मीर के घर पर छापा मारा और उसे 25 जनवरी, 1990 को सनंत नगर में चार वायु सेना कर्मियों की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया। मीर को घाटी से बाहर ले जाया गया है। वायु सेना कर्मियों पर हमले के तुरंत बाद उसके और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक भी इस मामले के आरोपियों में से एक है। मलिक टेरर फंडिंग मामले में फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। जम्मू की टाडा अदालत में यह मामला विचाराधीन है। इसी बीच, दक्षिण कश्मीर के शोपियां में  आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों ने खोजी अभियान चलाया है, जो खबर लिखे जाने तक जारी था। सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने गुरुवार रात शोपियां के चाकूरा गांव में सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर गोलीबारी की, जिसका सुरक्षा बलों ने भी करारा जवाब दिया, लेकिन आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। उधर, जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने  पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से भारतीय सीमा में कुछ आतंकवादियों के घुसने की पुष्टि करते हुए कहा है कि सीमा पार से हो रही अधिकतर घुसपैठ की घटनाओं को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है। उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर  सुरक्षा बलों को अत्यधिक अलर्ट पर रखा गया है ताकि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर  से होने वाली किसी भी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App