कसौली इंटरनेशनल स्कूल में होनहार नवाजे

सुंदरलाल-कसौली – कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा का 11वां वार्षिक स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। जिसमें नेशनल कबड्डी टीम के कैप्टन एवं पद्मश्री तथा अर्जुन आवार्ड से सम्मानित अजय ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। अजय ठाकुर ने कहा कि युवाओं को शारीरिक विकास के लिए योगा व खेल गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा आज के समय जरूरत है कि अभिभावक युवाओं व बच्चों के नशे जैसी आदतों से बचाएं। समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए। जिसमें मास पीटी, योगा, जिमनास्टिक्स, कराटे आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान बच्चों ने समूहगान, ऑर्केस्ट्रा, हरियाणवी-राजस्थानी फोक डांस पर खूब धमाल मचाया। हिमाचल की शान पहाड़ी गानों पर लड़कों-लड़कियों ने नाटी डालकर उपस्थित जनसमूह को झुमने पर विवश कर दिया। इसके बाद पंजाबी गिद्दा और भांगड़े की धूम रही। स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित एक प्ले का भी मंचन किया गया। मुख्यातिथि द्वारा स्कूल की वार्षिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया। मुख्यातिथि अजय ठाकुर ने  कहा की हमें अपनी संस्कृति व भाषा पर गर्व होना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल के एमडी हिरा ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, भाजापा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सहगल, सीके शर्मा, प्रिंसीपल डा. संजीव मैनरा, प्रेम ठाकुर, तुलाराम ठाकुर, लंबरदार नरेश ठाकुर, हेमंत शर्मा आदि दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहे।