कसौली में एसडीएम आफिस खोलने की मांग

कसौली –कसौली निर्वाचन क्षेत्र में एसडीएम कार्यालय खोलने की वर्षों पुरानी मांग कब पूरी होगी लोग इस आस को लगाए बैठे हैं। एसडीएम कार्यालय न होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को एसडीएम कार्यालय से संबंधित कार्यों के लिए 50 से 60 किमी से भी अधिक का सफर तय कर सोलन जाना पड़ रहा है। इससे जहां लोगों के समय का नुकसान होता है, वहीं आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ता है। कसौली निर्वाचन क्षेत्र अभी तक तहसील मुख्यालय है। कसौली के जनप्रतिनिधियों का कहना है कि कसौली तहसील कार्यालय या गढ़खल में उपमंडल कार्यालय खुलना चाहिए। लोगों का कहना है की कसौली में एसडीएम कार्यालय खुलता है तो लोगों की आधे से जायदा समस्या समाप्त हो जाएगी। विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा ने भी इस मांग को अपने स्थानीय घोषणा पत्र में शामिल किया था, लेकिन करीब दो साल का समय पूरा हो जाने के बाद भी यह मांग अभी अधूरी है।