कांगड़ा बाजार से रानीताल जाएंगी बसें

बाइपास से मटौर तक आज से बंद रहेगी सड़क, व्यापारियों की मांग पर किया फेरबदल

कांगड़ा –त्योहारों के दिनों में चल रहे सड़क निर्माण के कार्य बाइपास से मटौर सड़क के चलते उपायुक्त कांगड़ा द्वारा तीन दिन तक इस रोड़ को बंद करने का निर्णय लिया था, लेकिन कांगड़ा व्यापार मंडल व नगर परिषद ने इस पर आपत्ति जताई। इसको लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा व नगर परिषद अध्यक्ष  अशोक शर्मा तथा कई व्यापारी रमेश महेश व  नरेंद्र त्रेहन इत्यादि एसडीएम कांगड़ा से मिले तथा उन्हें त्योहारों के दिनों में इस रोड के निर्माण को दिवाली के बाद करने का अनुरोध किया। इसके चलते एसडीएम कांगड़ा ने उपायुक्त कांगड़ा से बात करके यातायात के रूट में बदलाव कर दिया है।   इन्हीं आदेशों के चलते लोक निर्माण विभाग मंडल कांगड़ा के अधिशाषी अभियंता संजीव महाजन ने नए रूट बनाकर लोगों की सुविधा के लिए जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि इन्वेस्टर मीट से पहले निर्माण कार्य को चुस्त दुरुस्त करने के लिए इस काम को रोकना या आगे करना मुश्किल है । इसलिए इस रूट को बदला गया है जो कि इस प्रकार है। इस रूट पर यह यातायात व्यवस्था जब तक काम खत्म नहीं हो  जाता तब तक रहेगी। अधिशाषी अभियंता ने बताया कि 22 से 25 अक्तूबर तक कांगड़ा बाइपास से मटौर तक की सड़क पर कोलतार बिछाने के कार्य के चलते रूट इस प्रकार होगा।