कांग्रेस की नीतियों से होगा जनता का भला

By: Oct 18th, 2019 12:02 am

इशरनगर में पूर्व मंत्री आनंद शर्मा बोले, प्रदीप को वोट से हलके का विकास

पंचकूला -कांग्रेस पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने पिंजौर के इशरनगर में एक विशाल जनसभा में भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए भाजपा को धर्म-समाज और जाति के नाम पर बांट कर राजनीति करने वाली पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के वोट हासिल करने के बाद जनता की भावनाओं की कदर नहीं करती है। आंनद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को वोट देने से आम जनता का भला होगा और होता है। कांग्रेस पार्टी की ही तो देन है कि गरीब लोगों को 100-100 गज के प्लाट दिए गए और कई जनकल्याणकारी योजनाएं जनता के बीच रखी। उन्होंने कहा कि जब तक कोई भी राजनीतिक दल जनहित के लिए काम नहीं करेगा, तब तक वह सफल नहीं होगा और ऐसा हाल भाजपा का दिखा। जो भाजपा चुनावों की तारीखों के ऐलान से पहले 75 पार का दावा करती थी। आज जमीनी स्तर पर उसे पसीने आ रहे हैं और खुशी की बात यह भी है कि हरियाणा, महाराष्ट में कांग्रेस सरकार बना रही है। लोगों को एक तानाशाह सरकार से निजात मिलेगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कालका से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी जनता से जुड़े नेता हैं। इसलिए एक-एक वोट हाथ के निशान का बटन दबाकर प्रदीप चौधरी को कामयाब बनाएं। इस दौरान आयोजित सभा में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी, दून  के पूर्व विधायक रामकुमार चौधरी, वरिष्ठ नेता एडवोकेट विजय बंसल, युवा नेता नवदीप शर्मा, कांग्रेस नेता राजेश कोना सहित भारी संख्या में लोग सभा में आनंद शर्मा के विचार सुनने पहुंचे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App