कांग्रेस ने जनता को समझा वोट बैंक

भाजपा प्रत्याशी ने बोला हमला; कहा, वोट की राजनीति कर दिखाए झूठे सपने

धर्मशाला  –भाजपा प्रत्याशी विशाल नैहरिया ने शुक्रवार को धर्मशाला के धर्मकोट व हैणी, अप्पर भाग्सू, जिला कोर्ट से शिक्षा बोर्ड, डिपो बाजार, लहसर योल, तंगरोटी, करडियाणा, जूल व नोडरानी में अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि धर्मशाला में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास नरेंद्र मोदी की इस नीति को लेकर वह आगे बढ़ेंगे तथा यही उनकी प्रतिबद्धता है। विशाल नैहरिया ने कहा कि धर्मशाला की संस्कृति सभी जातियों का सम्मान कर एकजुट होकर आगे बढ़ने की है। उनका दावा है कि उन्हें सभी बरादरी, जाति, पंथ के लोगों से अशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला आज विश्व के मानचित्र पर अंकित हुआ है तो यह भाजपा सरकार की नीतियों इसके मंत्रियों व विधायकों की मेहनत का नतीजा है। उनकी आगे भी यह कोशिश जारी रहेगी कि धर्मशाला विकास के क्षेत्र में ओर मजबूती के साथ आगे बढे़गा। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश में भाजपा की सरकार है तथा कांग्रेस नेता धर्मशाला की जनता से वोट की राजनीति कर उन्हंे यह झूठा सपना दिखाने की कोशिश में लगे हैं। हम धर्मशाला में विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि वोट की राजनीति करने वाले लोग विकास की परिभाषा को क्या जाने विकास करने से होता है, बोलने से नहीं। धर्मशाला के हर क्षेत्र में जो भी विकास हुआ है, वे भाजपा की देन है।