कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण ने जयराम सरकार पर साधा निशाना

धर्मशाला  –कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र करण ने सोमवार को धर्मशाला के सकोह, दाड़ी बाजार, नोरबुलिंगा संस्थान फतेहपुर, अंदराड़, खिड़कू और बंदोरड़ू योल सहित अन्य स्थानों पर प्रचार किया।  इस दौरान विजय कर्ण ने कहा कि जयराम सरकार में धर्मशाला के विकास कार्यों पर जो ग्रहण लगा है, वह विधायक बनने पर उन कार्यों को फिर से शुरू करवाएंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के समय में धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में जो कार्य शुरू भी हुए थे, भाजपा ने सता में आने के बाद उन कार्यों को रोक दिया, लेकिन जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया तो वह फिर से धर्मशाला को स्मार्ट सिटी बनाने की मुहिम को शुरू करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी विजय करण नेता या व्यक्ति का विरोध करने के बजाय जनता से जुड़े मुद्दों को छू रहे हैं। सोमवार को प्रचार के दौरान करण ने कहा कि  धर्मशाला की प्रबुद्व जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया तो वह जनता के बीच रहकर उनकी सबसे पहले उनकी मूलभूत आवश्यक्ताओं को पूरा करने के लिए काम करेंगे। उन्होंने रोष भरे लहजे में कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि धर्मशाला में जो विकास के कार्य हो रहे थे, भाजपा ने सत्ता में आते ही सबसे पहले उन पर ब्रेक लगा दी। करण का कहना है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने प्रवास के दौरान शहर में करीब आधा दर्जन शिलान्यास किए थे, लेकिन हैरत भरी बात है कि उनमें से एक भी कार्य शुरू नहीं हो पाया।  

नए-पुराने कार्यकर्ता एकजुट

राहुल गांधी टीम के सदस्य एवं युवा कांग्रेस नेता सुमित खन्ना ने दावा किया है कि उपचुनाव के बहाने प्रदेश में कांग्रेस एकजुट हो गई है। नए व पुराने सभी कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट हो कर काम कर रहे हैं। नेताओं व कार्यकर्ताओं की एकजुटता से पार्टी व संगठन को वल मिला है। ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी विजय करण को लाभ मिलेगा। सभी कार्यकर्ता टोलियों में अलग अलग टीमें बनाकर काम कर रहे हैं।