काम बेहतर, पर लेखा-जोखा भेजने में सुस्त निकले कई जिले

By: Oct 20th, 2019 12:01 am

शिमला  – प्रदेश में विभिन्न रोगों पर पकड़ जमाने से लेकर बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में हिमाचल का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है, लेकिन इसमें कई जिले ऐसे हैं, जो  खर्चे/व्यय की लेखा पुस्तक का रख-रखाव और उपयोगिता प्रमाण पत्र समय पर नहीं भेज रहे हैं, जिससे समय पर स्वास्थ्य कार्यक्रमों का मूल्यांकन सही तरह से नहीं हो पा रहा है। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान की अध्यक्षता में सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और वरिष्ठ चिकित्सा अधिक्षकों के साथ स्टेट इंस्टीच्यूट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर परिमहल में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और वरिष्ठ चिकित्सा अधिक्षकों को स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।  उसके बाद अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव ने जिलों को मानकों के आधार पर दी गई रैंकिंग का विस्तृत रूप  से विवरण भी दिया, जिसमें 33 स्वास्थ्य केंद्रों को इस कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय प्रमाणन के लिए चुना गया है। वहीं कमजोर प्रदर्शन करने वाले जिलों को बेहतर प्रदर्शन के निर्देश जारी किए गए हैं। बताया गया कि जिला हमीरपुर, ऊना व सिरमौर ने इस क्षेत्र में सराहनीय काम किया है। राज्य भर में कुल 85 मुस्कान क्लिनिक हैं, जिनमें वरिष्ठ नागारिक को जिनकी आयु 65 या इससे अधिक है, उनको मुफ्त कृत्रिम दांतों की सुविधा दी जाती है। समीक्षा बैठक में बताया गया कि ई-हेल्थ कार्यक्रम 2016 में शुरू हुआ था। 15 अक्तूबर 2019 तक टोल फ्री नंबर 104 में 23,18,666 कॉल प्राप्त हुई हैं और 14,57,538 लाभार्थियों को कॉल की गई। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने चर्चा के दौरान सभी जिलों में इसे कम कवरेज करने पर चिंता जाहिर की और साथ ही निर्देश दिए की अगले तीन महीनों में सुधार करें। बैठक में चर्चा की गई है कि राष्ट्रीय संचार रोग में हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय संचार रोग देश में एक रोकथाम के रूप में उभर रहा है। हिमाचल को इस कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया गया है।

खुलेंगें कैंसर क्लीनिक

बैठक में बताया कि इस राज्य में अभी तक इस समय 13 जिला केंद्र, आठ कैंसर केयर यूनिट, आठ पॉलेटिव केयर यूनिट और 19 सट्रोक यूनिट हैं। अभी तक ग्रीवा के कैंसर का इलाज शुरू नहीं हो पाया है और 10 अस्पतालों में कैंसर क्लीनिक शुरू किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App