कार को टक्कर से बाइक सवार बैंक मैनेजर घायल

पांवटा साहिब। पांवटा साहिब के वाई प्वाइंट पर अचानक गलत दिशा में मुड़ी कार टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार एसबीआई बैंक का मैनेजर घायल हो गया। कार चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने शिकायत पर हिट एंड रन का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दिए गए बयान में प्रशांत गर्ग पुत्र दिनेश गर्ग निवासी अर्की तहसील अर्की जिला सोलन रिलेशनशिप मैनेजर एसबीआई ब्रांच तारुवाला पांवटा साहिब ने बताया कि गत 21 अक्तूबर की रात वह अपने मोटरसाइकिल पर तारुवाला से अपने क्वार्टर सूर्या कालोनी पांवटा साहिब जा रहा था। करीब साढ़े 10 बजे रात जब यह बाई प्वाइंंट सुजूकी एजेंसी के पास पहुंचा ही था तो एक कार विटारा बरेजा जो बांगरण चौक की ओर से बद्रीपुर की तरफ आ रही थी ने बाईं तरफ से रोड में लगे डिवाइडर के गेप के बीच अचानक बिना सिग्नल किए हुए यू-टर्न लिया और इसकी मोटरसाइकिल उक्त कार के साथ टकरा गई। वह अपनी मोटरसाइकिल सहित सड़क में गिर गया और इसे इस हादसे में सिर में चोट आई। उक्त कार  के चालक ने अपनी गाड़ी रोकी तक नहीं और मौके से अपनी गाड़ी को लेकर बांगरण चौक की ओर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी पांवटा संजय कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।