कार में रखा मोबाइल ले उड़ा प्रवासी

By: Oct 5th, 2019 12:20 am

अंब चौक में दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन

अंब –अंब चौक में शुक्रवार शाम को धीमी गति से गुजर रही एक कार के आगे पडे़ मोबाइल को चोर ले उड़ा। जानकारी के अनुसार सतपाल निवासी पिरथीपुर अंब ने अपना  ड्राइवर ट्रेनिंग सेंटर चला रखा है। शुक्रवार शाम करीब पांच बजे एक महिला को कार की ट्रेनिंग दे रहा था। इस दौरान जब बह बस अड्डा अंब से ऊना रोड की तरफ जाने के लिए अंब चौक से गुजर रहा था तो चौक में उसकी कार के आगे अन्य वाहन होने के कारण उसकी कार की स्पीड धीमी होने का लाभ उठा कर एक प्रवासी अमित निवासी राजस्थान कार के आगे रखे महिला के मोबाइल को बड़ी चतुराई से उठा कर ऊना रोड की तरफ भाग निकला। उसके भागते देख चौक पर खडे़ कुछ लोगो की नजर पड़ गई। इस दौरान जब उन्हें सारी घटना का पता चला तो करीब आधा दर्जन लड़कों ने उसका पीछा करने शुरू कर दिया। आरोपी मोबाइल लेकर साथ लगते खेतों में भाग खड़ा हुआ, लेकिन इसी बीच खेत मंे लगी एक लोहे की कंटीली तार में फंस गया। लड़कों ने पूरा जाल बिछा कर उसे चारों तरफ से घेर कर मौके पर दबोच कर उसके पास से मोबाइल फोन बरामद कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। अंब चौक में हुई उक्त अनोखी वारदात से एकदम पूरे अंब क्षेत्र में दहशत का मौहाल बन गया है। कार सीख रही एक महिला भी उक्त घटना के बाद एकदम घबरा गई। एसएचओ गौरव भारद्वाज ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App