कालेज होस्टल में पहुंची पुलिस

छात्र मौत मामले में दबिश दे कब्जे में लिए मृतक के कपड़े व अन्य सामान, छानबीन जारी

सुंदरनगर –चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे सुंदरनगर के धनोटू में बाइक स्किड होने से हुई मौत मामले में पुलिस थाना बीबीएमबी कालोनी सुंदरनगर की टीम ने बुधवार को सिरड़ा इंजीनियरिंग कालेज नौलक्खा में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने कालेज होस्टल में मृतक युवक के कमरे की तलाशी ली और कपड़ों समेत अन्य चीजों को अपने कब्जे में लेकर आगामी तफतीश से तेज कर दी है। मामले की जांच कर रहे पुलिस जवान राजेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में घायल अन्य दो युवकों के भी बयान कलमबद्ध कर लिए गए हैं और इस मामले से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच की जाएगी। फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले से पर्दाफाश होगा कि वास्तव स्थिति क्या है, लेकिन प्रारंभिक दृष्टि में पुलिस ने एक्सीडेंट के दौरान ही युवक की मौत होने की पुष्टि की है। वहीं दूसरी ओर परिजनों ने भी पुलिस कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़े करते हुए युवक की हत्या होने की शंका जाहिर की है और इस मसले को लेकर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन समेत पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए एक स्वतंत्र एजेंसी से इस मसले की जांच करवाने की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और परिजनों को न्याय मिल सके। अन्यथा मजबूरन क्षेत्र की जनता को सड़कों पर न्याय प्राप्त करने के लिए उतरना होगा, जिसके लिए प्रशासन और पुलिस स्वयं जिम्मेदार होगी। फिलहाल इस मामले में पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है और मामले से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। उधर, डिप्टी एसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह का कहना है कि इस मामले में बीएसएल पुलिस थाना सुंदरनगर कालोनी की पुलिस के थाना प्रभारी प्रकाश चंद के पुलिस जवान रजिंद्र कुमार ने अपनी टीम के साथ कालेज के होस्टल में दबिश दी और मृतक युवक के कमरे की तलाशी ली व कपड़ों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई तेज कर दी है। उन्होंने बताया कि तमाम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की वास्तविकता सामने आएगी।